कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में एक ही परिवार के चार लोगों के सनसनीखेज सामूहिक हत्याकांड मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। ट्रायल कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद अब 32 आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा चलेगा। आरोपियों में एक वर्तमान सरपंच भी शामिल है, साथ ही वारदात में शामिल एक आरोपी अभी फरार चल रहा है।

दरअसल, शिवपुरी जिले के थाना करैरा क्षेत्र में स्तिथ चकरामपुर गांव में हुए सामूहिक हत्याकांड मामले में 32 आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और एक राय होकर हत्या करने का प्रयास सहित अलग-अलग धाराओं में अब मामला चलेगा। करैरा ट्रायल कोर्ट ने सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। आरोपियों में गांव का वर्तमान सरपंच सूरत सिंह का नाम भी शामिल है, जबकि एक आरोपी अजीत सिंह कुशवाह अभी भी फरार चल रहा है। पीड़ित परिवार के एडवोकेट मोहित भदोरिया के मुताबिक शिवपुरी के नरवर में बीती 17 नवंबर 2023 को चार लोग जिसमें अमर सिंह भदौरिया, आशा भदौरिया, मुन्ना भदौरिया और लक्ष्मण भदौरिया की बेरहमी से उस वक्त हत्या कर दी गई थी, जब वह वोट डालकर वापस अपने गांव लौट रहे थे।

राम मंदिर गेट पर लात मारने का मामला: युवती की गिरफ्तारी न होने पर भड़के लोग, किया चक्काजाम प्रदर्शन

उस दौरान मुख्य आरोपी वीर सिंह कुशवाह और वर्तमान सरपंच सूरज सिंह ने प्लानिंग के साथ उनकी फोर व्हीलर पर लाठी डंडे और पत्थर से जानलेवा हमला बोल दिया था। इस वारदात में भोला, राजेंद्र और सौरभ नाम के परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए थे, गांव के कुशवाह परिवार और भदोरिया परिवार के बीच वारदात के कुछ महीने पहले ही गणेश उत्सव के दौरान अश्लील गाने बजाने पर हुआ विवाद था। इसके बाद आरोपियों ने एक राय होकर बदरिया परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी।

भिक्षावृत्ति रोकने कलेक्टर ने जारी किया इनामः आशीष सिंह ने किया 6 लोगों को सम्मानित, नागरिकों से की ये अपील

मुख्य फरियादी भोला भदोरिया की शिकायत पर करैरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की। जिसकी केस डायरी कोर्ट में पेश की गई। मामले में कुल 33 लोगों को आरोपी बनाया गया है। जिसमें से अभी 32 लोग जेल में है, जबकि एक आरोपी अजीत सिंह कुशवाह अभी भी फरार चल रहा है। ट्रायल कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद अब इन सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और एक राय होकर हत्या के प्रयास शाहिद अलग-अलग धाराओं में मुकदमा चलेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m