झारसुगुड़ा : पूर्व मंत्री हत्याकांड की जांच क्राइम ब्रांच ने फिर शुरू कर दी है। आज दूसरे चरण में क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी विजय मल्लिक के नेतृत्व में एक टीम ने झारसुगुड़ा में पूछताछ शुरू की है।
क्राइम ब्रांच ने राजपुर पंचायत की सरपंच सरस्वती नायक के पति गणेश बाग और राजपुर के प्रवीण देव का बयान दर्ज किया है, जिनके मोबाइल से आखिरी कॉल गोपाल के मोबाइल से की गई थी। क्राइम ब्रांच यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नब दास हत्याकांड से कुछ देर पहले गोपाल दास ने आरोपी प्रवीण देव को क्यों और किन परिस्थितियों में फोन किया था।
दूसरी ओर जांच टीम ने स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले मनोज बरिहा से पूछताछ शुरू कर दी है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जांच के इस चरण में क्राइम ब्रांच और किन लोगों से पूछताछ करेगी।

गोपाल का फोन, क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ :
झारसुगुड़ा के गांधी चाैक के पास राजपुर गांव का रहने वाला है। गणेश राम बाग की पत्नी गांव की सरपंच का पति है। प्रबीन देव गांव समिति सभा के सदस्य का भाई है दोनों ही बीजद समर्थित उम्मीदवार थे।
लेकिन इससे पहले दोनों गुटों के बीच राजनीतिक तनाव था। नव दास की हत्या से एक दिन पहले दोनों गुटों में झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों ने गांधी चाैक पुलिस फांडि में मामला दर्ज कराया था।
नव दास की हत्या वाले दिन गोपाल दास ने फांडि को झारगड़ा मामले को सुलझाने के लिए फोन किया था। गोपाल दास ने खुद दोनों को सुबह 9 बजे थाने बुलाया था। लेकिन उस दिन थाने जाने से पहले ही नव दास की हत्या हो गई थी। फिर से जांच शुरू करने के बाद क्राइम ब्रांच ने गोपाल दास की कॉल डिटेल्स चेक की। कॉल रिकॉर्ड चेक करने पर पता चला कि आखिरी कॉल प्रबीन देव को ही आया था । इसलिए क्राइम ब्रांच की टीम ने आज दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया था।
- उपभोक्ता फोरम का अहम फैसला : सिर्फ 3 रुपये ज्यादा वसूलने पर Reliance Smart Bazaar को ग्राहक को देने होंगे 3 हजार रुपये, इधर ICICI बैंक को 30 हजार लौटाने का आदेश
- आलेख : प्रधानमंत्री मोदी का ‘विकसित भारत’ विजन; जीएसटी में कटौती, पारिवारिक बचत में वृद्धि, उभरता भारत
- नेपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है… बिहार चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का INDI अलायंस पर तंज, कहा- राहुल वाला इंडी गठबंधन ध्वस्त हो गया है
- इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025: मध्यप्रदेश को मिला ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिया