हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के गुलाब बाग इलाके में लंबे समय से चले आ रहे अवैध कब्जे पर आखिरकार नगर निगम ने बुलडोजर चलाया। हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज एनके नकवी द्वारा फुटपाथ और बगीचे की दीवार पर किए गए अवैध निर्माण को निगम की टीम ने हटाया। यह कार्रवाई क्षेत्रीय पार्षद बालमुकुंद सोनी की मौजूदगी में की गई। 

READ MORE: तेज रफ्तार ने ली महिला की जान: सड़क पार करते समय बाइक ने मारी टक्कर, मौके पर तोड़ा दम, दिल दहला देने वाली घटना CCTV में कैद  

स्थानीय रहवासी पिछले काफी समय से नगर निगम में लगातार शिकायत कर रहे थे। लोगों का कहना था कि फुटपाथ और गार्डन की दीवार पर कब्जे के कारण आम नागरिकों का रास्ता बंद हो गया था, लेकिन शिकायतों के बावजूद निगम की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही थी। आखिरकार रहवासियों ने क्षेत्रीय पार्षद को घेरकर सवाल खड़े किए और तत्काल कार्रवाई की मांग की। दबाव बढ़ने के बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और बुलडोजर से अवैध कब्जा हटाया गया। 

READ MORE: सामाजिक न्याय विभाग का नवाचारः भोपाल में सरकारी लग्जरी सुविधा वाला ओल्ड एज होम, 50 हजार रुपए मासिक एक रूम का किराया, 5 एकड़ में बनकर तैयार

कार्रवाई के दौरान माहौल उस वक्त गरमा गया जब रिटायर जज के परिवार के कुछ सदस्यों द्वारा नगर निगम की टीम के साथ बदसलूकी किए जाने की बात सामने आई। स्थिति तनावपूर्ण हो गई, हालांकि हालात को संभाल लिया गया। रहवासियों का साफ कहना है कि अगर शिकायतों पर समय रहते कार्रवाई होती, तो मामला इतना नहीं बढ़ता। अब निगम की कार्रवाई के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m