कुमार इंदर, जबलपुर. शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने जबलपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार और एसपी संपत उपाध्याय ने कमर कस ली है. जहां जन सहयोग से शहर को स्वच्छ बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. लिहाजा अब शहर को स्वच्छ बनाने नगर निगम का बुलडोजर गरज रहा है. जिसको लेकर तेजी से कार्यवाही जारी हैं. नगर निगम के अतिक्रमण मुक्त, जबलपुर के इस एक्शन प्लान के बाद के बाद लोगों के चेहरे खिलखिला रहे हैं. जहां आम लोगों और व्यापारियों का भी जबरदस्त समर्थन मिल रहा है.
दोबारा अतिक्रमण न हो इसकी भी जिम्मेदारी तय
ऐसा ही कुछ नजारा आज रामपुर, गोरखपुर आईएसबीटी से रानीताल तक हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में देखने को मिला. जहां लोगों ने नगर निगम की अतिक्रमणमुक्त शहर की कार्यवाही की सराहना की, इतना ही नहीं अब लोगों की निगाहें नगर निगम जबलपुर द्वारा की जा रही इस कार्रवाई पर भी टिकी हुई है. जहां लोग यह आस लगाकर बैठे हैं, जिस तरीके से सख्त कार्रवाई हो रही है, शहर हित के लिए यह अच्छी है. लेकिन दोबारा अतिक्रमण न हो इसकी भी जिम्मेदारी तय करनी होगी.
लेफ्ट टर्न को किया जा रहा अतिक्रमण मुक्त
शहर के ढेरों लैपटॉप को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है जिससे दुर्घटना भी नहीं होगी और यातायात व्यवस्थित होने के साथ ही राजगीरों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. नगर निगम कि कार्रवाई के बाद शहर की तस्वीर साफ होती नजर आने लगी है, हालांकि नगर निगम का यह ट्रेलर है, अभी पूरे शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी.
प्रयास की हो रही सराहना, मिल रहा समर्थन
जबलपुर शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने का बीड़ा नगर निगम जबलपुर ने उठाया हुआ है. जहां अतिक्रमण हटाने में अब जनता का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है. हालांकि किसी की रोजी-रोटी में संकट न आए इसको लेकर सब्जी के ठेले हो या फिर रेहड़ी पर लगाने वाले अन्य व्यापार, उन्हें मार्केट में शिफ्ट किया जा रहा है. जिसका अनुरोध नगर निगम के आला कर्मचारी कर रहे हैं.
शहर हित के लिए सबको आना होगा आगे
शहर हित के लिए जिला प्रशासन हो पुलिस प्रशासन हो या नगर निगम का प्रशासन मुस्तादी से कम कर रहा है. लेकिन शहर हित में जनभागीदारी भी जरूरी है. जहां अब जन भागीदारी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. जहां जनता भी खुश है. हालांकि लोगों को थोड़ी दिक्कत जरूर हो रही है, लेकिन शहर हित के लिए यह दर्द भी अब लोग सहने के लिए तैयार हो चुके हैं. बहरहाल नगर निगम की यह ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

