अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों की धारदार हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी गई। धारदार हथियार से हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है। मरने से पहले राहुल तिवारी ने आन कैमरा में हमलावरों के नाम और घटनाक्रम की जानकारी दी थी, वहीं तीसरा भाई गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज शहडोल में है। बताया जा रहा है कि आरोपी अनुराग शर्मा और उसके 10 से अधिक साथियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

फरसा, तलवार और डंडों से ताबड़तोड़ हमला

जिले के बुढार थाना क्षेत्र के केशवाही चौकी अंतर्गत ग्राम बलबहरा निवासी राहुल तिवारी और उसका भाई राकेश तिवारी दीपावली के दूसरे दिन अपनी ऑटो पार्ट्स की दुकान में दिया जलाने गए थे। इसी दौरान गांव के ही अनुराग शर्मा अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और फरसा, तलवार और डंडों से दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, हमले में राकेश की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि राहुल को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज शहडोल ले जाया गया,जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उसने भी दम तोड़ दिया।

धान की कस्‍टम मिलिंग में बड़ा घोटालाः 3 राइस मिलर्स के खिलाफ FIR, भौतिक सत्यापन में 5 करोड़ 47 लाख

मरने से पहले हमलावरों के नाम और घटना की जानकारी दी

तीसरा भाई सतीश गंभीर रूप से घायल और मेडिकल कॉलेज में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर हत्या करने का लाइव वीडियो सामने आया है। मरने से पहले राहुल तिवारी ने आन कैमरा में हमलावरों के नाम और घटनाक्रम की जानकारी दी थी, वहीं तीसरा भाई गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज शहडोल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H