नई दिल्ली. वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी की फिल्म ‘पीहू’ (Pihu) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. मां के मौत के बाद 2 साल की छोटी बच्ची अकेले क्या कर पाएगी और किन परिस्थितियों से गुजरेगी, यह सोचने पर ही मन में घबराहट पैदा कर देती है. कई बार तो ऐसी घटनाएं होती है, जिससे बच्ची की भी जान जा सकती है.

2 मिनट और 5 सेकेंड के इस ट्रेलर में मायरा नाम की एक बच्ची फ्लैट में अकेली कभी किचन में जाकर गैस जला देती है तो कभी माइक्रोवेब ऑन करके रोटी जला देती है. इतना ही नहीं, अचेत अवस्था में बेड पर पड़ी मां को बार-बार पुकार रही पीहू की आवाज आपका दिल दहला देगी. ट्रेलर के आखिरी में ऊंची इमारत वाले फ्लैट के बालकली पर खड़ी पीहू की मौत का खतरा देखकर आप बेहद हैरान रह जाएंगे.

पीहू का पोस्टर पहले भी रिलीज किया जा चुका है. इसका ट्रेलर आरएसवीपी मूवी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. फिल्म के प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं. उत्तराखण्ड की रहने वाली प्रेरणा की नन्ही बेटी पीहू पर आधारित ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. ‘पीहू’ एक सामाजिक थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी दो साल की एक बच्ची के इर्द-गिर्द घूमती है. पीहू फिल्म रिलीज से पहले ही काफी चर्चा बटोर चुकी है. यह फिल्म देश-विदेश में कई अवार्ड भी पा चुकी है.