कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( ABVP) का 55 वां प्रांत अधिवेशन आज ग्वालियर में शुरू हुआ। शहर के फूलबाग मैदान पर आयोजित प्रांत अधिवेशन 3 दिनों तक चलेगा। इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं भी एबीवीपी के प्रांत अधिवेशन में प्रांत महामंत्री बना था, वह यादगार पल था। विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में मेहमान नहीं हो सकता, मैं विद्यार्थी परिषद का ही हूं।
इस दौरान सीएम शिवराज ने किस्सा सुनाते हुए कहा कि- सूर्यकांत केलकर जी का नाम सभी जानते है, वह मुझे आपातकाल के समय एक जगह ले गए। केलकर जी की डायरी में मेरा नाम था। कुछ दिन बाद जब वह गिरफ्तार हुए तो पुलिस ने डायरी में नाम होने के कारण खोजा। भोपाल में रहता था,12 वीं पड़ता था, तब दरवाजे पर खड़ी पुलिस ने कहा कि यह डेढ़ हड्डी का क्या आंदोलन चला रहा होगा, लेकिन उसी में से एक पुलिस वाले ने बहुत मारा।
थाना हबीबगंज ले गए मुझे, पूछताछ भी हुई। हबीबगंज थाना वही जिसका अब हम नाम बदलने जा रहे है। मुझे रिमांड पर लिया, मजिस्ट्रेट के घर ले गए। वहां से पुलिस के दो सिपाहियों के हाथों मुझे जेल भेजने निकले। साढे 9 महीने जेल में रहा। जेल से निकलने के बाद संगठन मंत्री बना। आज मैं जो कुछ हूं विद्यार्थी परिषद की वजह से हूं। हम बहुत सौभाग्यशाली है कि हम विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता है। दर्द होता है, आजादी के बाद जिन्होंने सत्ता संभाली वह देश को सही दिशा में नहीं ले गए। भारत मां का विभाजन कर दिया।
भारत पाकिस्तान के युद्ध को याद करते हुए कहा कि, यदि युद्ध विराम नहीं होता तो आज पूरा कश्मीर हमारा होता। राम लला हम आएंगे, मन्दिर वही बनाएंगे जब हम यह बोलते थे, तब कुछ लोग कहते थे कि तारीख नहीं बताएंगे। आज उनको जबाब मिल गया है।सीएम शिवराज ने कहा कि अब जल्द ही धार में वाग्देवी (सरस्वती) की प्रतिमा भी लगाई जाएगी। मध्यप्रदेश की धरती पर राज्य का नाम हिंदी में लिखा जाएगा, जल्दी आदेश निकाला जाएगा। हम यह भी प्रावधन करेंगे महापुरुषों का नाम पूरा बोला जाएगा। प्रदेश में अब नाम हिंदी में ही लिखे जाएंगे।
बता दें कि राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत कार्यक्रम के मुख्य वक्ता है। प्रांत अधिवेशन में 1200 से ज्यादा छात्र छात्राएं और प्राध्यापक शामिल हुए हैं। अधिवेशन में चंबल अंचल की संस्कृति के साथ ही एमपी के वर्तमान परिदृश्य और शैक्षिक जगत से जुड़े प्रस्ताव पारित होंगे।
लोकायुक्त ने TI को 16 हजार घूस लेते हुए किया ट्रैप, इधर नेताजी की रंगरेलियां मनाते फोटो वायरल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक