MCD Mayor Elections: दिल्ली में आगामी 26 मार्च को मेयर चुनाव होना है, कल यानि 18 अप्रैल को मेयर चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन है. आज AAP सांसद संजय सिंह ने मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया, जिसके बाद मेयर उम्मीदवार डॉ शैली ओबरॉय और डिप्टी मेयर उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान संजय सिंह और आतिशी भी मौजूद रहीं.
वही अभी बीजेपी (BJP) की तरफ से मेयर डिप्टी मेयर चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. जहां छोटी से छोटी बात पर यह पार्टियां एक दूसरे के आमने सामने होती हैं और प्रथम चरण में मेयर डिप्टी मेयर स्थाई समिति सदस्यों के चुनाव में बड़ा घमासान हुआ था, वहीं मेयर चुनाव में क्या बीजेपी इस बार मेयर-डिप्टी मेयर प्रत्याशी को नहीं उतारेगी. वहीं नामांकन के आखिरी दिन भी बीजेपी द्वारा अपने मेयर डिप्टी मेयर प्रत्याशियों के नाम का एलान न करना यह बताता है कि बीजेपी इस चुनाव में दूसरी रणनीति के साथ काम कर रही है.
एमसीडी में क्यों हो रहे दोबारा चुनाव ?
दिसंबर 2022 में एमसीडी के चुनाव नतीजे आ गए थे. लेकिन दिल्ली का मेयर और डिप्टी मेयर चुनने में दो माह के करीब का समय लग गया था. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जबकदस्त गतिरोध के कारण तीन बार चुनाव को टालना पड़ा. चौथी बार 22 फरवरी को जाकर चुनाव संपन्न हुआ था और एमसीडी को अपना मेयर और डिप्टी मेयर मिला. दोनों का कार्यकाल 31 मार्च को ही खत्म हो गया, जिसके कारण एकबार फिर चुनाव की नौबत आ पड़ी.
दिल्ली नगर निगम अधिनियम के मुताबिक, हर बार 1 अप्रैल से शुरू होने वाले निगम के सत्र में मेयर, डिप्टी मेयर और 6 सदस्यीय स्थायी समिति का चुनाव किया जाता है. जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली नगर निगम का साल अप्रैल महीने के पहले दिन से शुरू होता है और अगले साल 31 मार्च को समाप्त हो जाता है. इसी वजह से शैली ओबेरॉय महज 38 दिनों के लिए दिल्ली की मेयर रह पाईं. अगर एमसीडी चुनाव के चुनाव इसबार देरी से न होते और निगम की पहली बैठक में ही मेयर चुन लिया जाता, तो शैली का कार्यकाल थोड़ा लंबा हो सकता था.
AAP की वरिष्ठ नेता और शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि AAP की तरफ से डॉ शैली ओबरॉय और आले मोहम्मद इकबाल ने मेयर-डिप्टी मेयर पद पर नॉमिनेशन किया है. हमें पूरा भरोसा है कि दोनों भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे. जिस तरह से पिछले कार्यकाल में तेज रफ्तार से काम हुए हैं, उसी तरह आगे भी होंगे. हमारे मेयर-डिप्टी मेयर AC कमरों में नहीं रहते हैं, बल्कि फील्ड में घूमते हैं. वह कूड़े के पहाड़ से लेकर अलग-अलग वार्डों, स्कूलों और अस्पतालों में जाते हैं, इससे सिस्टम में एक फुर्ती आ गई है. CM केजरीवाल खुद कूड़े के पहाड़ों से लेकर साफ-सफाई और विकास कार्यों की निजी तौर पर निगरानी कर रहे हैं. अभी जिस गति से काम चल रहे हैं, उसी तरह मेयर चुनाव के बाद होंगे. दिल्ली सरकार और MCD मिलकर आगे काम करती रहेगी.