आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. बस्तर में माओवादियों के बढ़ते आत्मसमर्पण से नक्सल संगठन की बौखलाहट अब खुलकर सामने आने लगी है। माओवादी संगठन अब अपने अस्तित्व को बचाने के लिए प्रचार का नया हथकंडा अपना रहा है। पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी की ओर से जारी एक प्रेस नोट और गोंडी भाषा में वीडियो के जरिए उन्होंने आत्मसमर्पण करने वाले अपने ही साथियों को ‘गद्दार’ बताया है।
माओवादी कमलू नामक सदस्य पर आरोप लगाया गया है कि उसने संगठन के 2 लाख रुपए लेकर फोर्स के सामने आत्मसमर्पण किया है। हालांकि माओवादियों की यह सफाई उनके भीतर चल रही अंदरूनी टूट और अविश्वास को उजागर कर रही है। प्रेस नोट में प्रवक्ता का नाम उजागर नहीं किया गया है, जिससे यह भी संकेत मिलता है कि संगठन अब पहले जैसी मजबूती में नहीं रहा।

वहीं गोंडी भाषा में जारी वीडियो में गीत के माध्यम से आत्मसमर्पण करने वालों के खिलाफ भावनात्मक प्रचार करने की कोशिश की गई है। सुरक्षा एजेंसियां इसे माओवादियों की कमजोर पड़ती पकड़ और हताशा का संकेत मान रही है। आत्मसमर्पण करने वालों की बढ़ती संख्या ने संगठन की जड़ों को हिला दिया है और अब यह प्रचार केवल उनके घटते मनोबल को छिपाने की कोशिश है।

