शेख आलम,धरमजयगढ़. एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई है. दरअसल एक बाइक में मां और बेटे सवार होकर कापियाभौना से सुपकालो गाँव की ओर जा रहे थे. तभी सलिहारी के पास नीचे गिरे 11 केबी तार की संपर्क में आने से दोनों बुरी तरह से सुलझ गए. इस हादसे में झुसलकर मां की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

पूरा मामला कापू थाना इलाके के सुपकालो गाँव का है,  मृतक का नाम तेहाबाई है और बेटे का नाम तेजराम है. इस घटना की जानकारी जैसे ही गांव के सरपंच ईश्वर राठिया को मिली तो बिना देर किए तत्काल कुछ साथियों को लेकर मौके पहुंच गए. महिला और युवक हादसे का शिकार होकर जमीन पर पड़े हुए थे. मिला को देखा तो मौके पर ही उसकी मौत हो चुकी थी.

वहीं करंट से तड़प रहे युवक को डंडो के सहारे तार से अलग किया गया. जो गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे पत्थलगांव अस्पताल भर्ती किया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ग्रामीणों के मुताबिक़ एक दिन पहले उसी झुके करन्ट प्रवाहित तार को विद्धुत विभाग के द्वारा सुधार कार्य किया गया था लेकिन दूसरे ही दिन तार फिर से नीचे झुक गया. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है. इसमें बिजली विभाग की भी लापरवाही साफ दिखाई दे रही है. यदि उसने समय रहते तार को सुधार लिया होता तो महिला की जान बच जाती.