रायपुर- रायपुर के आर्शीवाद भवन में आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए नई कार्यकारणी का गठन किया है. दरअसल आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है. जिसके लिए रणनीति बनाई गई. वहीं आप के प्रदेश प्रभारी मंत्री गोपाल राय ने छत्तीसगढ़ में कार्यकर्ताओं की राय लेकर कोमल हुपेंडी को आप पार्टी का प्रदेश संयोजक बनाया और राज्य समिति की घोषणा की.
प्रदेश संयोजक हुपेंडी के साथ सूरज उपाध्याय को संगठन मंत्री, उत्तम जायसवाल और जसबीर को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजेंद्र तोड़कर और महिला मोर्चा के अध्यक्ष दुर्गा झा और आरटीआई समिति उचित शर्मा को बनाया गया है.
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री व आप पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी गोपाल राय ने विधानसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा की. इसके साथ ही लोकसभा की रणनीति पर भी चर्चा कर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया. गोपाल राय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में विपरीत परिणाम के बाद भी आप पार्टी ने पूरे प्रदेश की जनता के दिलों में स्थान बनाया है और हमें संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए आगे निरंतर प्रयासरत रहना है.
आपको बता दें कि युवाओं, छात्रों को ध्यान में रखकर 23 मार्च से आप पार्टी छात्र युवा अधिकार यात्रा प्रारंभ करने जा रही है. यह यात्रा शहीद भगत सिंह चौक रायपुर से प्रारम्भ होकर शहीद वीर नारायण सिंह की भूमि सोनाखान में समाप्त होगी.