Online shopping को और आसान बनाने के लिए अब एक नया फीचर इससे जुड़ने जा रहा है. Amazon खास तौर से अपने ग्राहकों को ये सुविधा देने जा रहा है. सुविधा के अंतर्गत फिजिकल तरीके से आप प्रॉडक्ट को फील कर पाएंगे. वर्चुअल ट्राई-ऑन फॉर शूज के जरिए ग्राहक अब यह फील भी ले सकेंगे कि वह जूता उनके पैरों पर कैसा दिखेगा.

कैसे काम करेगा फीचर?

इस फीचर में ग्राहक पहले अपने पसंद का जूता सेलेक्ट करेंगे और फिर प्रॉडक्ट इमेज के नीचे ‘वर्चुअल ट्राई-ऑन’ बटन पर टैप करेंगे और अपने मोबाइल डिवाइस पर कैमरे को अपने पैरों पर रखकर देख सकते हैं कि जूते उन पर कैसे दिखते हैं. ग्राहक तब अपने पैर हिला सकते हैं यह देखने के लिए कि जूते बाकी एंगल से कैसे दिखते हैं. ग्राहक उस वर्चुअल शू की फोटो भी ले सकते हैं जिसे वे पहनना चाहते हैं और फोटो को सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं.

Also Read – Amazon को 200 करोड़ का झटका… दो समूहों के बीच चल रही थी कानूनी लड़ाई…

Also Read – Google पर लगा 923 करोड़ रुपये का जुर्माना… महिला स्टॉफ के साथ किया था ये काम…

टेक दिग्गज कंपनी अमेजन ने घोषणा की है कि वह एक इंटरैक्टिव मोबाइल एक्सपीरियंस पेश कर रही है, जो ग्राहकों को यूएस में iOS यूजर्स के लिए वर्चुअली जूतों को पहनने की अनुमति देता है.