सुंदर चीजें सभी को पसंद आती है. फिर चाहे वह कार हो या कुछ और. ऐसे में स्वीडिश ऑटोमोटिव निर्माता Polestar ने बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Polestar 3 को लॉन्च किया है. इसका डिजाइन बहुत ही खूबसूरत होने के साथ साथ 620 किमी की रेंज का दावा करती है. इस कार में Google, Luminar, Qualcomm जैसी कंपनियां टेक्नोलॉजी की सप्लाई कर रही है.
यह कार लग्जरी ईवी एसयूवी सेगमेंट में मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी कंपनियों की कार को टक्कर देगी. वैश्विक बाजारों में Polestar 3 EV एसयूवी की कीमत लगभग 69 लाख रुपये (83,900 डॉलर) होने की उम्मीद है. ईवी एसयूवी Nvidia एनवीडिया के ड्राइव कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म पर चलेगी.
Polestar 3 का डिजाइन
इस इलेक्ट्रिक SUV में सामने की तरफ Volvo और Polestar की ट्रेडमार्क LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स हैं. वहीं इसमें 21-इंच अलॉय वील (स्टैंडर्ड) दिए गए हैं. इसके अलावा यह रिट्रैक्टेबल डोर हैंडल और स्लोपी रूफ के साथ आती है. पीछे की तरफ, Polestar 3 में सी-शेप्ड टेल-लैंप और LED लाइट बार मौजूद है.
Polestar 3 की बैटरी और रेंज
Polestar 3 में डुअल-मोटर कॉन्फिगरेशन और पीछे की तरफ पावर बायस होगा. यह कार स्टैंडर्ड तौर पर कुल 486 bhp और 840 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. वहीं दूसरी ओर, ऑप्शन परफॉर्मेंस पैक पावर उत्पादन को 516 bhp और 910 Nm तक बढ़ा देता है. और 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.7 सेकंड में पकड़ लेती है. Polestar 3 में 111kWh का बैटरी पैक दिया गया है. इसके साथ यह 250kW तक के चार्जिंग रेट को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक SUV को फुल चार्ज करने पर 620 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है.
Polestar 3 के फीचर्स
Polestar 3 में शानदार इंफोटेनमेंट और सेफ्टी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. यह 5 रडार मॉड्यूल, 5 बाहरी कैमरे और 12 बाहरी अल्ट्रासोनिक सेंसर से लैस है, जो वोल्वो के लेटेस्ट सेफ्टी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं. इसमें 14.5 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम भी मिलता है. पोलस्टार के मुताबिक, कार में एक एडजस्ट करने वाला एक-पेडल ड्राइव शामिल है. साथ ही रियर एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक टॉर्क वेक्टरिंग डुअल क्लच फंक्शन भी शामिल है. रियर इलेक्ट्रिक मोटर के लिए एक डिकपलिंग फंक्शन भी उपलब्ध है जो कार को कुछ परिस्थितियों में ऊर्जा बचाने के लिए सिर्फ फ्रंट इलेक्ट्रिक मोटर पर चलती है.
Polestar 3 में डुअल-मोटर पावरट्रेन दिया जाएगा, जो स्टैंडर्ड तौर पर 489hp की पावर और 840Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं परफॉर्मेंस पैक के साथ यह 517hp और 910Nm का आउटपुट देगा. Polestar 3 में एक स्टैंडर्ड ड्राइवर-असिस्ट पैकेज है, जिसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन सेंटरिंग, ब्लाइंडस्पॉट डिटेक्शन और अन्य सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं जो आजकल काफी आम है. 2023 के मध्य से लॉन्च होने वाली इस कार में खरीदार पायलट पैक का ऑप्शन भी चुन सकते हैं जो उन्हें एनवीडिया से एक अतिरिक्त कंट्रोल यूनिट, तीन कैमरे, चार अल्ट्रासोनिक सेंसर और फ्रंट और रियर-व्यू कैमरों के लिए एक सफाई प्रणाली प्रदान करेगा.
Polestar 3 की टॉप स्पीड
कार निर्माता का दावा है कि इसे Electric SUV में एक रियर-बायस्ड ऑल-वील ड्राइव सिस्टम दिया गया है. यह मात्र 5.0 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 210kph की होगी.
ये भी पढ़ें-
BREAKING NEWS : CG में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत
एयरपोर्ट पर बम की सूचना मिलने से मचा हड़कंप, फ्लाइट और यात्रियों की हो रही चेकिंग
राशन कार्ड होल्डर्स जान लें ये जरूरी नियम, किन स्थितियों में रद्द हो सकता है कार्ड…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक