नई दिल्ली. देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की अफवाह समाचार चैनलों तक पहुंच गई जिसके लिए सारे चैनलों ने माफी मांग ली है. समाचार चैनलों ने सरकारी समाचार चैनल डीडी न्यूज के हवाले से ये खबर दी कि दिल्ली के एम्स में भर्ती और लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर चल रहे वाजपेयी नहीं रहे.

लेकिन कुछ ही मिनट में सारे चैनलों ने ये खबर हटा ली और इस गलत रिपोर्टिंग के लिए माफी मांग ली. एम्स के डायरेक्टर वाजपेयी की सेहत पर कुछ देर में मेडिकल बुलेटिन जारी करने वाले हैं जिससे उनकी तबीयत की ताजा स्थिति की जानकारी मिलेगी.

93 साल के अटल बिहारी वाजपेयी डिमेंशिया नाम की बीमारी से पीड़ित हैं. अटल जी को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत कई नेता एम्स पहुंचे.

मोदी और शाह एम्स में करीब पौने घंटा रहे और डॉक्टरों से वाजपेयी की बिगड़ी सेहत की जानकारी ली. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गाँधी भी अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात करने एम्स पहुंचे थे. एम्स से देर शाम को बुलेटिन जारी किया जाएगा.