अभिषेक सेमर, तखतपुर। आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों को घुन लगी दाल परोसने के मामले को Lalluram.com ने प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग में हड़कंप मच गया है। खबर प्रकाशित होते ही मामला जनपद पंचायत की सामान्य सभा में भी गूंजा, जहां जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों ने विभागीय अधिकारियों को कटघरे में खड़ा कर जमकर घेरा। वहीं अब इस मामले में विभाग हरकत में आया है और अधिकारी-कर्मचारी फील्ड पर निरीक्षण करने निकले हैं।
सामान्य सभा में जनपद सदस्यों ने कार्यकर्ता और सहायिकाओं को नोटिस जारी करने के साथ खाना पूर्ति करने वाले परियोजना अधिकारी पर भी कड़ी नाराजगी जताई थी। सदस्यों ने सेक्टर सुपरवाइजरों पर लापरवाही छिपाने का गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी।

इसे भी पढ़ें – लानत है… आंगनबाड़ी में नौनिहाल खा रहे घुन लगा दाल, कार्यालय में बैठकर अधिकारी कर रहे निरीक्षण

फटकार और लगातार बढ़ते दबाव के बाद विभाग आखिरकार मैदान में उतरा। आज महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने चूलघाट, पोंगरहिया, सुरीघाट, परसाकापा सहित कई आंगनबाड़ी केंद्रों का सघन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पोषण सामग्री, गर्म भोजन की गुणवत्ता, बच्चों की उपस्थिति और केंद्रों के संचालन से जुड़े सभी बिंदुओं की जांच की।

ग्रामीणों ने Lalluram.com की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया ने समय पर आवाज उठाई, जिसके बाद विभाग को सक्रिय होना पड़ा। अब देखना होगा कि कार्रवाई कितनी आगे बढ़ती है और नौनिहालों को गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित करने के लिए विभाग क्या ठोस कदम उठाता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

