संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। क्वारेंटाइन सेंटर की अव्यवस्था को लेकर lalluram.com की खबर का फिर असर देखने को मिला है. लोरमी में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी श्रमिकों के बदबूदार सब्जी को फेंके जाने के बाद अधिकारियों ने तमाम सेंटर का निरीक्षण कर खाने को चखकर देखा.

बता दें कि नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 व्यापारी धर्मशाला को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां दूसरे राज्य से आए लोरमी क्षेत्र के ही 45 प्रवासी मजदूरों को रखा गया है. बीती रात में श्रमिकों ने खाना पैकेट में बदबूदार सब्जी दिए जाने पर हंगामा मचाते हुए फेंक दिया था.

इस खबर के lalluram.com में प्रकाशन के बाद आज प्रशासन हरकत में आया. एसडीएम नवीन कुमार भगत सहित एसडीओपी कादिर खान और नगर पंचायत सीएमओ सवीना अनंत ने लोरमी क्षेत्र के सभी क्वारंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान एसडीएम और एसडीओपी ने खाना की गुणवत्ता का भी जांच करते हुए खुद सब्जी को चखकर देखा, जिसके बाद प्रवासी मजदूरों को खाना वितरित किया गया. इस दौरान एसडीएम ने खाना वितरण में लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.

इसे भी पढ़ें … अव्यवस्थाओं का अड्डा बने क्वारंटीन सेंटर, यहां अधपका और दुर्गंध युक्त सड़ा खाना मिलने से नाराज प्रवासी मजूदरों का हंगामा, शिकायत करने पर मिलता है जवाब- खाना है तो खाओ, नहीं तो ऐसे ही रहो