Tahawwur Rana: मुंबई आंतकी हमले के मास्टमाइंड तहव्वुर राणा के खिलाफ NIA ने पटियाला हाउस कोर्ट में बुधवार को सार्लिमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में एनआईए ने राणा पर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने, मुंबई आतंकी हमला जैसे आरोप लगाए हैं। इसी साल 10 अप्रैल तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यार्पण करके भारत लाया गया था। 11 जनवरी को एनआईए ने कोर्ट से राणा की 26 दिनों की रिमांड मांगी।

Delhi Crime : फरजाना ने चाकू मारकर उतारा पति को मौत के घाट, कत्ल को आत्महत्या दिखाने रची खौफनाक साजिश लेकिन …

तहव्वुर पर इन धाराओं में दर्ज हैं मामले

पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक 64 वर्षीय तहव्वुर राणा को हाल में प्रत्यर्पण कराकर भारत लाया गया है। पटियाला हाउस कोर्ट में केस चल रहा है। राणा पर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धारा 16, 18, 20 और आईपीसी की धारा 120बी, 121, 121ए, 302, 468 व 471 के तहत मुकदमें दर्ज हैं। अब एनआईए ने राणा पर सार्लिमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी है। राणा पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर भी रह चुका है।

ऑपरेशन सिंदूर पर 28-29 जुलाई को संसद में ‘महाबहस’ ; लोकसभा और राज्यसभा में 16-16 घंटे होगी चर्चा, मोदी-शाह देंगे विपक्षी दलों के तीखे सवालों के जवाब

भयावह था मुंबई हमला

26 नवंबर 2008 को मुंबई में भयावह सीरियल ब्लास्ट हुआ था। 10 पाकिस्तानी आतंकियों ने मुंबई में ताज महल, ओबेराय होटल, लियोपोल्ड कैफे, चबाड हाउस और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन पर हमलों को अंजाम दिया था। इसमें 166 मारे गए। हमले में मरे लोगों में भारतीयों के अलावा अमेरिकी, ब्रिटिश और इजरायली नागरिक भी शामिल थे।

बेंगलुरु में बड़ी साजिश नाकाम: शौचालय के बाहर बैग में जिलेटीन स्टिक और डेटोनेटर मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

मुंबई हमले में निभाई थी ये भूमिका

एनआईए के बताया कि मुंबई हमले से पहले सभी स्थानों की रैकी डेविड कोलमैन उर्फ दाउद गिलानी ने की थी। तहव्वुर राणा ने उसकी पूरी मदद की थी। डेविड को फंड से लेकर हर प्रकार की सुविधा राणा ने की दी थी। रैकी के दौरान राणा लगातार डेविड के संपर्क में रहा। यहां तक की तहव्वुर राणा मुंबई हमले के 5 दिन पहले तक भारत में था। राणा अपनी पत्नी समराज राणा अख्तर के कई शहर गया। रैकी के लिए राणा ने कॉरपोरेट सेटअप भी कराया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m