रायपुर. उम्मीदवार द्वारा खर्च की जानकारी नहीं देने या प्रचार सामग्री के अनियमिता के आरोप पर निर्वाचन आयोग नोटिस देता है, लेकिन एक शख्स को उसके घर में मधुमक्खी के छत्ता होने पर नोटिस दिया गया है. बकायदा निर्वाचन अधिकारी ने घर मालिक को छत्ता हटाने का निर्देश दे दिया है. और इसका खर्च खुद घर मालिक को वहन करने कहा गया है.
मामला राजस्थान ग्राम भालनी का है. यहां निर्वाचन अधिकारी मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे. तभी किसी व्यक्ति ने मतदान केंद्र के पास मालाराम पुत्र खंगाराराम के घर में मधुमक्खी का छत्ता होने की जानकारी मिली. इसके बाद टीम ने घर जाकर जायजा लिया. मधुमक्खी का छत्ता मिलने पर मालाराम माली को नोटिस जारी कर मतदान के पहले हटाने कहा गया है.
नोटिस में लिखा है कि आप मतदान केंद्र भलानी के पास निवास कर रहे हैं. राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा के लिए वोट डाले जाएंगे. इसके पहले आप अपने घर से मधुमक्खी को हटा दीजिए. मधुमक्खी को हटाने का खर्चा खुद को वहन करने कहा गया है.
निर्वाचन अधिकारी ने पत्र में लिखा है कि 7 दिसंबर को विधानसभा का मतदान होगा, इस दिन मतदान केंद्र में मतदाताओं की भीड़ होगी. उसी दरमियान यदि मधुमक्खियां द्वारा मतदाताओं पर आक्रमण किए गए तो मतदान प्रभावित होगा तथा अनहोनी की घटना हो सकती है.
इसलिए आप 3 दिन में अपने निवास स्थान से मधुमक्खियों का छत्ता हटाकर निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराएंगे. अगर मधुमक्खी के छत्ते को नहीं हटाया तो मतदान के दौरान होने वाली अनहोनी के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे.