रायपुर। कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे पूरी दुनिया को गिरफ्त में लेता जा रहा है. 2 अप्रैल की स्थिति में पूरी दुनिया में 823626 लोग कोरोना संक्रमित हैं, वहीं अभी तक 40598 व्यक्तियों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार, भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 29 से ज्यादा राज्य प्रभावित हैं, इन राज्यों में 1764 कोरोना पॉजीटिव प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है, वहीं 50 लोगों की मौत हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ की बात करें तो अब तक कोरोना वायरस के कुल 1232 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है, अभी तक 921 के परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं, वहीं 302 की जांच जारी है.
वर्तमान में एम्स रायपुर में 5 और मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में 01 मरीज को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. जगदलपुर चिकित्सा महाविद्यालय में भी जांच की जा रही है. छत्तीसगढ़ राज्य के लिए एक अच्छी खबर भी है, जिसमें बिलासपुर निवासी कोरोना से पीड़ित एक मरीज इलाज के बाद पुरी तरह स्वस्थ्य हो गई है, उसे गुरुवार को अपोलो अस्पताल बिलासपुर से डिस्चार्ज किया गया.