नई दिल्ली। पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस के मामले और मौतों में तेजी से वृद्धि हुई हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 73 लोगों की मौत और 1897 नए मामले सामने आए है. जबकि कुल मरीजों की संख्या 31 हजार के पार पर पहुंच गया है.

पहले से ही यह आशंका जताई जा रही थी कि अप्रैल के अंत में और मई के शुरुआती सप्ताह में कोरोना के मामले तेजी से बढेंगे. इसलिए अब लोगों को सतर्क रहने की ज्यादा जरूरत है. केंद्र सरकार ने होम आइसोलेशन के लेकर भी नई गाइडलाइन जारी की है, जिसमें घर में होम आइसोलेशन पर रहने की सलाह दी गई है.

कोरोना के ताजा आकड़ें

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से अब तक 1007 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 31332 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1897 नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की मौत हुई है. जबकि 7696 लोगों कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा मामले

कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामला महाराष्ट्र से सामने आय़ा है. महाराष्ट्र में अकेले 9 हजार 318 कोरोना के मरीज है. गुजरात में 3744, दिल्ली में 3314, मध्यप्रदेश में 2387 और राजस्थान में 2364 मरीज मिल चुके हैं.

दुनिया में 30 लाख से अधिक लोग संक्रमित

दुनिया भर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे संक्रमित लोगों की संख्या दुनिया में बढ़कर 30.07 लाख हो गई है. इससे अब तक 2.11 लाख से ज्यादा लोगों की जान गंवाई है. वहीं कोरोना महामारी से 9.25 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं.