नई दिल्ली। विवादित बयानों के लिए पहचाने जाने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. विज ने मशहूर हिंदी गीत ‘साबरमती के संत’ पर देश के स्वतंत्रता आंदोलन की गलत तस्वीर पेश करने का आरोप लगाया है. विज ने इस गीत पर शहीदों के अपमान का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि गीत के बोल में ‘दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढ़ाल, साबरमती के संत तू ने कर दिया कमाल’ में शहीदों का कोई उल्लेख नहीं किया गया जिन्होंने अंग्रेजी शासन के खिलाफ शस्त्र उठाया था.

विज ने शनिवार को अंबाला कैंट स्थित सुभाष पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि चन्द्र शेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और सुभाष चंद्र बोस व उनकी आजद हिंद फौज सहित बड़ी संख्या में लोगों ने ब्रितानिया हुकुमत के खिलाफ संघर्ष किया था और अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे. लेकिन ‘दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल’ कहकर उन शहीदों का अपमान कर रहे हैं.

 

आपको बता दें कि 1954 में जागृति नाम की फिल्म आई थी जिसमें यह गीत था. जो आज भी उतना ही लोकप्रिय है जितना उस दौर में था. सभी देशभक्ति के कार्यक्रमों में यह गीत आज भी चलाया जाता है.