टुकेश्वर लोधी, आरंग। मुआवजा लेने के बाद नेशनल हाइवे के किनारे अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ आज कार्रवाई की गई। एनएचएआई और जिला प्रशासन की टीम ने अतिक्रमणकारियों के कब्जे पर आज जेसीबी चलाया।

जानकारी के मुताबिक पिछले कई वर्षों से अतिक्रमणकारियों ने यहां दुकानों का अवैध निर्माणकर उसका संचालन कर रहे थे। प्रशासन द्वारा इन्हें मुआवजा दिया जा चुका है, उसके बावजूद इन्होंने अपना कब्जा नहीं हटाया। जिसके बाद आज एनएचएआई, जिला प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और हाइवे के दोनों तरफ 30 मीटर के दायरे में स्थित कब्जों पर जेसीबी चलाया।

आरंग एसडीएम विनायक शर्मा ने बताया कि नेशनल हाईवे की जमीन पर लोगों द्वारा पिछले कई वर्षों से अतिक्रमण कर अवैध रूप से दुकानों का संचालन किया जा रहा था। जिसे नोटिस देकर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इन लोगों को पहले ही मुआवजा दिया जा चुका था जिसके बाद भी ये लोग दुकान का अवैध रूप से संचालन कर रहे थे। ऐसे लगभग 50 दुकानों को हटाया गया है।

कार्रवाई के दौरान आरंग एसडीएम विनायक शर्मा, प्रशिक्षु आईएएस नम्रता जैन, मंदिर हसौद तहसीलदार मीना साहू, नायब तहसीलदार नारायण चन्द्राकर, NHAI के अधिकारी तथा मंदिर हसौद थाना प्रभारी राजेन्द्र दीवान अपने बल के साथ मौजूद रहे।