स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज तो खत्म हो गई है, जहां टीम इंडिया ने सीरीज में धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल की है. सीरीज में कोहली और रोहित ने जहां शानदार शतकीय पारियां खेलीं तो वहीं एम एस धोनी ने तीनों ही वनडे मैच में शानदार अर्धशतक जड़े, हर मोर्चे पर टीम इंडिया ने कंगारू खिलाड़ियों को परास्त किया, लेकिन इस तीन मैच की वनडे सीरीज में टॉप स्कोरर से इस कंगारू खिलाड़ी को पीछे न कर सके.

सीरीज में मार्श रहे टॉप स्कोरर

तीन मैच की इस वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शॉन मार्श सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, शॉन मार्श ने 3 मैच में 224 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक लगाया.

दूसरे नंबर पर एम एस धोनी रहे, माही ने सीरीज के तीनों ही वनडे मैच में अर्धशतक लगाया, धोनी ने 3 मैच में 193 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक भी लगाए. तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा रहे, रोहित ने 3 मैच में 185 रन बनाए, रोहित ने वनडे सीरीज में एक शतक लगाया. और चौथे नंबर पर रहे कप्तान विराट कोहली रहे, कोहली ने 3 मैच में 153 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी जड़ा.