मेक्सिको. मेक्सिको में एक तेल पाइपलाइन में हुए धमाके में कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई, जबकि 74 लोग घायल हो गए. बताया जा जा रहा है कि हिडालगो राज्य के तलाहुलिलपान शहर में संदिग्ध तेल चोरों ने चोरी की नियत से पाइपलाइन को तोड़ दिया था. जिससे यह हादसा हुआ है. साथ ही स्थानीय लोग पाइपलाइन से हो रहे रिसाव वाले स्थान पर तेल चुराने के लिए भी जमा थे. पाइपलाइन में उस समय आग लग गई, जब कई लोग वहां लीक हो रहे तेल को इकट्ठा कर रहे थे. इस दौरान सशस्त्र बल भी वहां मौजूद थे.

हिडालगो के गवर्नर उमर फयाद ने कहा कि धमाके के बाद आग लग गई. मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रेडर ने इस हादसे के बाद ईंधन चोरी को रोकने के लिए उपाय करने का संकल्प लिया है. उन्होंने 27 दिसंबर को एक कार्रवाई शुरू की थी और पाइपलाइन को अस्थायी तौर पर बंद करने के आदेश दिए थे, ताकि तेल चोरी को रोक कर भारी कर्ज में डूबी राज्य की तेल कंपनी पेट्रोलियोस मेक्सिकैनोस (पेमेक्स) को हो रहे अरबों डालर के नुकसान से बचाया जा सके.

मेक्सिको सरकार के मुताबिक तेल चोरी के कारण बीते साल मेक्सिको को 210 अरब रुपये का नुकसान हुआ था. दिसंबर में मेक्सिको के राष्ट्रपति बनने वाले एंड्रेस मैनुएल लोपेज़ ओब्राडोर ने तेल चोरी के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया है. यहां की सरकारी तेल कंपनी पेमेक्स ने अपने बयान में कहा कि ये आग पाइपलाइन में अवैध ढंग से छेद किए जाने की वजह से लगी है. पाइपलाइनों की सुरक्षा के लिए हज़ारों मरीन सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया.