दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को हुई तेज बारिश के बाद यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पुराने लोहे के पुल (ओल्ड रेलवे ब्रिज) पर खतरे की स्थिति को देखते हुए नॉर्दर्न रेलवे ने चार ट्रेनें रद्द कर दी हैं, जबकि 17 ट्रेनों को डायवर्ट या शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।

पुराना लोहा ब्रिज बंद

यमुना में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए मंगलवार शाम 4 बजे से पुराने लोहे के पुल पर यातायात और पैदल आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि वे इस मार्ग से बचें।

लोग घर छोड़ने को मजबूर

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के मदनपुर खादर सहित निचले इलाकों में पानी घुस गया है। किसान अपनी आखिरी फसल बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ज्यादातर खेत जलमग्न हो चुके हैं। बाढ़ के चलते लोग अपने आशियाने छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।

सरकार का दावा – पूरी तरह अलर्ट

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और राहत शिविरों की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा, “घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार पूरी तरह अलर्ट है।” मंगलवार शाम 5 बजे ओल्ड रेलवे ब्रिज पर जलस्तर 206.10 मीटर दर्ज किया गया।

बैराजों से पानी का डिस्चार्ज

हथनीकुंड बैराज: 1,49,032 क्यूसेक

वजीराबाद बैराज: 78,700 क्यूसेक

ओखला बैराज: 99,201 क्यूसेक

यातायात प्रतिबंध और प्रभावित क्षेत्र

पुराने लोहे के पुल पर दोनों दिशाओं से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यह पुल दिल्ली के प्रमुख क्षेत्रों जैसे कश्मीरी गेट, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, रेड फोर्ट, शाहदरा, सीलमपुर, और पूर्वी दिल्ली को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग है। इसके बंद होने से शहर के कई हिस्सों में यातायात व्यवस्था पर असर पड़ने की संभावना है।

यातायात पुलिस ने यात्रियों और वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है ताकि असुविधा को कम किया जा सके।

  • हनुमान सेतु के नीचे
  • ओल्ड आयरन ब्रिज (पश्चिम दिशा)
  • बेला रोड (रेड फोर्ट के पीछे बंद सड़क)
  • ओल्ड आयरन ब्रिज (पूर्व दिशा)

वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था

दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्गों का सुझाव दिया है। ये मार्ग विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले वाहनों के लिए निर्धारित किए गए हैं।

ISBT कश्मीरी गेट, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, और रेड फोर्ट से आने वाले वाहन

ये वाहन अंडर हनुमान सेतु से राजा राम कोहली मार्ग होते हुए गीता कॉलोनी रोड और फिर आउटर रिंग रोड का उपयोग कर सकते हैं।

राजघाट और शांति वन से आने वाले वाहन

    बेला रोड टी-पॉइंट से शांति वन चौक, फिर राजा राम कोहली मार्ग से गीता कॉलोनी रोड की ओर जा सकते हैं।

    उत्तर-पूर्व दिल्ली (शाहदरा, सीलमपुर, शास्त्री पार्क) से आने वाले वाहन

      ये वाहन पुष्टा रोड लूप से राजा राम कोहली मार्ग और फिर रिंग रोड का उपयोग कर सकते हैं।

      पूर्वी दिल्ली (अक्षरधाम, मयूर विहार, पांडव नगर) से आने वाले वाहन

        गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से शांति वन चौक और फिर रिंग रोड (MGM) का उपयोग कर सकते हैं।

        दिल्ली की सीएम ने पांच राज्यों के सीएम से की बात

        दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर और पंजाब सहित बाढ़ प्रभावित पांच राज्यों के अपने समकक्षों से फोन पर बात की और भरोसा दिलाया कि संकट के समय में उनकी सरकार हर संभव सहायता मुहैया कराने के लिए तैयार है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, गुप्ता ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से टेलीफोन पर बातचीत की.बयान के मुताबिक बातचीत के दौरान गुप्ता ने इन राज्यों में बाढ़ की गंभीर स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

        जनता के लिए सलाह

        दिल्ली यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों और यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इन वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यात्रा की योजना पहले से बनाएं। बढ़ते जल स्तर के कारण उत्पन्न होने वाली अप्रत्याशित परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस और संबंधित विभाग पूरी तरह से तैयार हैं। इसके अलावा, लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे यमुना नदी के किनारे अनावश्यक रूप से न जाएं और सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें।

        Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
        https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m