संदीप शर्मा, विदिशा। जिला अस्पताल के एक एंबुलेंस चालक ने प्रताड़ना से तंग आकर जहर खा लिया। जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार चालक प्रदुमन सिंह पवार ने जिला प्रभारी गगन शर्मा की प्रताड़ना से तंग आकर जहर का सेवन कर लिया। उसे समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। एंबुलेंस के अन्य चालकों ने बताया कि एंबुलेंस संचालन कर रहे जिला प्रभारी गगन शर्मा की प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने यह घातक कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि कई अन्य लोग जो नियम विरुद्ध काम कर रहे हैं उन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होती है।
प्रदुमन सिंह से हर महीने बतौर घूस मांग रहे थे। उन्होंने घूस देने से मनाकर दिया था। घूस नहीं देने के कारण उन्हें विदिशा से सिरोंज स्थानांतरित करने की धमकी दी जा रही थी। इन्हीं परेशानियों के चलते प्रदुमन ने यह कदम उठाया है। सहयोगी पायलटों ने बताया कि इस संबंध में 3 दिन पहले कोतवाली में भी प्रभारी के खिलाफ आवेदन दिया गया था लेकिन कोतवाली पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की। मजबूरी में उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। जिला प्रभारी गगन शर्मा पर जब तक कार्रवाई नहीं होती तब तक सभी एंबुलेंस चालकों ने हड़ताल की चेतावनी दी है। यदि चालक हड़ताल पर चले जाते हैं तो स्वास्थ्य सुविधाओं पर विपरीत असर पड़ सकता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक