रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ऐतिहासिक कार्यकारिणी घोषित होते ही असंतोष उभरने पर कटाक्ष करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने कहा कि जिस डर से कांग्रेस की कार्यकारिणी लम्बे समय से लटकी हुई थी, घोषित होते ही वही बात सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि ताज्जुब है कि इतनी विशालकाय कार्यकारिणी के बावजूद कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ खुलकर नाराजगी सामने आ गई।

भूपेश बघेल बतायें कि उनकी कार्यकारिणी की यह पहली सूची तो नहीं। वे बताएं कि बगावत रोकने दूसरी सूची कब जारी करेंगे? प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के एक पूर्व प्रवक्ता आनंद मिश्रा ने जिस तरह सार्वजनिक तौर पर पीसीसी प्रमुख पर पैसे लेकर पद और टिकट सम्बन्धी आरोप लगाये हैं, उससे आम कांग्रेसियों की यह धारणा मुखर हुई है कि कांग्रेस में पैसे लेकर पद और टिकट बांटने की संस्कृति फल-फूल रही है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल रसातल में पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता ने भूपेश हटाओ, कांग्रेस बचाओ का नारा देकर यह बानगी पेश कर दी है कि कांग्रेस अध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं का भरोसा खो चुके हैं।

भाजपा प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अब भाजपा सरकार के खिलाफ बेतुकी बयानबाजी और मुख्यमंत्री को बहस की औचित्यहीन चुनौती देने की बजाय अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से ही खुली बहस कर लें और उन्हें बतायें कि ऐसी क्या मजबूरी थी जो 332 करतबबाजों वाला सर्कस तैयार किया है। वे अपने कार्यकर्ताओं को जवाब दें कि पद के लिए सौदेबाजी हुई या नहीं।