Bihar Railway News: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते कटिहार से मुंबई सेंट्रल तथा श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस, कोल्हापुर के लिए चलायी जा रही एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है, जिनका विवरण निम्नानुसार है.
- गाड़ी संख्या 01405 श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-कटिहार स्पेशल 25 मई, 2025 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जायेगी.
- गाड़ी संख्या 01406 कटिहार-श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर स्पेशल 27 मई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी.
- गाड़ी संख्या 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल 31 मई, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी.
- गाड़ी संख्या 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 03 जून, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी.
मुजफ्फरपुर, दानापुर एवं रक्सौल से सिकंदराबाद के बीच चलायी जा रही स्पेशल का परिचालन सिकंदराबाद के बजाए चर्लपल्ली से
सिकंदराबाद स्टेशन के ट्रैक अपग्रेडेशन कार्य हेतु प्लेटफॉर्म ब्लॉक लिये जाने के कारण मुजफ्फरपुर, दानापुर एवं रक्सौल से सिकंदराबाद के मध्य चलायी जा रही निम्नलिखित तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सिकंदराबाद के बजाए चर्लपल्ली से किया जा रहा है.
- गाड़ी संख्या 05293/05294 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल.
- गाड़ी संख्या 07648/07647 दानापुर-सिकंदराबाद-सिकंदराबाद स्पेशल.
- गाड़ी संख्या 07052/07051 रक्सौल-सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल.
- उपरोक्त स्पेशल ट्रेनों का मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों पर ठहराव समय पूर्ववत रहेगा.
धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल का लखनऊ मंडल में परिचालन परिवर्तित मार्ग से
धनबाद और चंडीगढ़ के मध्य चलायी जा रही 03311/03312 धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल का परिचालन लखनऊ मंडल में परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा, जिनका विवरण निम्नानुसार है.
गाड़ी सं. 03311 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल – दिनांक 02.05.2025 से धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. गाड़ी सं. 03311 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल परिवर्तित मार्ग डीडीयू-वाराणसी-मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ जं.-लखनऊ-आलमनगऱ के रास्ते की जाएगी.
गाड़ी सं. 03312 चंडीगढ-धनबाद़ स्पेशल – दिनांक 04.05.2025 से चंडीगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. गाड़ी सं. 03312 चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग आलमनगऱ-लखनऊ-मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ जं.-वाराणसी-डीडीयू के रास्ते की जाएगी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें