रणधीर सिंह परमार, छतरपुर। इंडियन आर्मी काश्मीर में पदस्थ सैनिक जब छुट्टी पर अपने गांव पहुंचा तो यहां की समस्या देखर उनका दर्द छलक गया। उन्होंने वीडियो बनाकर गांव की पहुंचविहीन सड़क की समस्या की ओर शासन-प्रशासन और पंचायत का ध्यान दिलाया है। उन्होंने रिमझिम बारिश के बीच कीचड़ में उतर कर सड़क की समस्या की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए वीडियो शूट किया है।

मामला छतरपुर जिले के लवकुश नगर ब्लॉक के सिद्धपुर गांव का है जहां के भगवान दास अनुरागी इंडियन आर्मी में सोल्जर और कश्मीर में पोस्टिंग है। फिलहाल वह छुट्टी में अपने गांव आए हुए है, तभी बेमौसम बारिश ने पूरे गांव की गलियों को कीचड़ से सराबोर कर दिया। गांव से लेकर ग्राम पंचायत पुरवा बमोरी तक 3 किलोमीटर कोई सड़क न होने की तस्वीरें भी फौजी ने रिमझिम बारिश में वीडियो बनाकर जारी की है। देश की रक्षा के लिए तत्पर फौजी के मन में गांव की बदहाली देखकर सिस्टम के प्रति गुस्सा भी था। वे प्रशासन से केवल और केवल सड़क बनवाने की मांग करता रहा। उन्होंने वीडियो में कहा है कि स्थानीय प्रशासन से लेकर छतरपुर कलेक्टर तक से ग्रामीणों ने गांव के लिए सड़क की मांग की है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। पूरे गांव की तस्वीरें दिखाते हुए फौजी ने अपना दर्द भी बया किया।

Read More : हीरे के बाद अब सोना उगलेगी मप्र की धरती: पहली बार होगी सोने की खदानों की नीलामी, जानिए कब लगेगी बोली?

उनका कहना है कि 14 जनवरी को उनकी छुट्टी खत्म होने वाली है और ऐसे में जब कोई वाहन 3 किलोमीटर कच्ची सड़क की वजह से गांव तक नहीं पहुंच पा रहा तो कैसे वो अपना लगेज ले जाएंगे? इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि जब गांव का कोई शख्स बीमार हो जाता है तो बारिश में उसे लवकुशनगर तक ले जाना नामुमकिन हो जाता है। फौजी भगवान दास ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी को डिलीवरी होनी है लेकिन लेबर पेन होने के बाद कोई भी साधन मुहैया ना होने की वजह से वह अस्पताल नहीं ले जा सकते। वे यहीं नहीं रुका उसका यह भी कहना है कि जब वह अपने ड्यूटी पर होता है और देश के विभिन्न राज्यों के सोल्जर अपने अपने गांव अपने बैकग्राउंड के बारे में बताते है तो वे गांव की बदहाली की वजह से निशब्द हो जाते हैं।

विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाले सिस्टम को सिद्धपुर गांव की तस्वीरें दिखाते फौजी के वीडियो चौकाने वाला है। यूं कहें सिस्टम के डिजिटल इंडिया के दावों को चिढाने वाले हैं। बहरहाल एक फौजी ने जहां अपना और ग्रामीणों का दर्द बयां किया है वहीं प्रशासन से हाथ जोड़कर सड़क मुहैया कराने की अपील भी की है। देखना यह होगा इन तस्वीरों के बाद इस पर कोई कारगर कदम उठता है या फिर ये तस्वीरें यूं ही नजर आती रहेंगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus