शरद पाठक, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के बोहनाखेरी में जिंदा व्यक्तियों को मुर्दा बताकर कर्मकार कल्याण मंडल से मिलने वाली राशि को हड़पने के आरोपी सचिव राकेश चंदेल ने चौरई थाना में आत्म समर्पण कर दिया है। मामले में आरोपी ने जनपद पंचायत के चार अधिकारियों पर मिलीभगत कर षड़यंत्र करने का आरोप लगाया है।

आपको बता दें बोहनाखेरी में ग्राम पंचायत संचिव राकेश चंदेल और पंचायत रोजगार समन्वयक अंधवान द्वारा गांव के ही 23 जिंदा व्यक्तियों को मृत घोषित करके कर्मकार मंडल सहायता योजना के दो -दो लाख रुपये की सहायता राशि का गबन किए जाने का आरोप है। जांच में कुल 46 लाख रुपए गबन किए जाने का मामला सामने आया था। जानकारी के मुताबिक पंचायत सचिव ने 106 लोगों के मृत्यु के दावे पेश किए गए थे। जिसमें कि 23 दावों को फर्जी पाया गया था।

मामले में पंचायत सचिव के खिलाफ विभाग द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी पंचायत सचिव राकेश चंदेल फरार था। सोमवार को उसने चौरई थाना में आत्मसमर्पण कर दिया था। फिलहाल इस पूरे मामले में अभी जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें ः नोटों से बनी ड्रेस पहन कर भगवान देंगे भक्तों के दर्शन, जन्माष्टमी पर यहां किया जा रहा विशेष श्रंगार