नेचुरल स्टार नानी (Nani) की फिल्म द पैराडाइज (The Paradise) को लेकर बज और एक्साइटमेंट बना हुआ है. इस फिल्म को टैलेंटेड डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला डायरेक्ट कर रहे हैं. इसी बीच टीम ने सेंसेशनल म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर (Anirudh Ravichander) को जन्मदिन की बधाई दिया है.

बता दें कि द पैराडाइज (The Paradise) के मेकर्स ने इंस्टग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अनिरुद्ध रविचंदर (Anirudh Ravichander) को जन्मदिन की बधाई दिया है. इस पोस्ट में उन्होंने कैप्शन में लिखा- टीम #TheParadise रॉकस्टार @anirudhofficial को जन्मदिन की बधाई देता है. TheParadise का म्यूजिक और स्कोर रॉ, वाइल्ड और मैड होने वाला है. सिनेमाघरों में 26 मार्च, 2026 को रिलीज़. फिल्म रिलीज़ होगी: तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, अंग्रेज़ी और स्पेनिश में. @odela_srikanth के सिनेमा में नेचुरल स्टार @NameisNani हैं.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

फिल्म द पैराडाइज (The Paradise) को SLV सिनेमाज ने प्रोड्यूस किया है, जिसके हेड सुधाकर चेरुकुरी हैं. ये वही प्रोडक्शन हाउस है जिसने सुपरहिट फिल्म दसरा बनाई थी. अब द पैराडाइज़ के साथ वे एक और मेगा सिनेमैटिक स्पेक्टेकल देने के लिए तैयार हैं.

Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …

SLV सिनेमा के सपोर्ट से बनी द पैराडाइज (The Paradise) का डायरेक्शन दूरदर्शी श्रीकांत ओडेला ने किया है और म्यूजिक शानदार अनिरुद्ध रविचंदर का है. यह फिल्म 26 मार्च 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी और आठ भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, इंग्लिश, स्पैनिश, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम में दिखाई जाएगी.