दिल्ली. वैलेंटाइन वीक में 12 फरवरी को Hug Day सेलिब्रेट किया जाता है. गले लगाना, गर्मजोशी और प्यार का एक संकेत है, जिसकी वजह से यह हर रिश्ते में एक जरूरी भूमिका निभाता है. Hug Day पर अपने साथी से गर्मजोशी से गले मिलने से उनके व्यस्त दिन के तनाव और चिंताओं का अंत हो सकता है.

बता दें कि Hug देना कई तरह की बीमारियाें जिसका कनेक्शन दिल और दिमाग से होता है उसे दूर कर सकती है. ऐसे ही इसे जादू की झप्पी नहीं कहते. एक Hug लोगों को टेंशन और तनाव से मुक्त कर सकती है. जब कोई आपको हग करता है या आप किसी को हग करते हैं तो कौन से फायदे मिलते हैं आज हम बताएंगे.

इसे भी पढ़ें – Propose Day पर चाहिए अपने डियर वन का साथ, तो राशि के अनुसार पार्टनर को ऐसे करें प्रपोज … 

स्ट्रेस से मिलती है मुक्ति

रिसर्च से ये बात सामने आई है, कि हग करने से स्ट्रेस कम होता है इसके आलावा गले लगना, इंफेक्शन की आशंका को कम करता है. साइंटिस्ट रिसर्च के अनुसार माना गया है कि तनाव शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम करता है, लोकिन यदि हग किया जाए तो ये फिर हासिल की जा सकती है, जिससे स्ट्रेस के साथ-साथ इंफेक्शन से भी छुटकारा मिलता है.

मेमोरी होती है तेज

गले मिलने से शरीर में प्रवाहित ब्लड में ऑक्सिटोसिन का स्त्राव होता है, जिसकी वजह से व्यक्ति का बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर कम हो जाता है और उसे तनाव और घबराहट जैसी परेशानी बिल्कुल नहीं होती. इसके अलावा गले मिलने से मस्तिष्क की नसें भी मजबूत होती हैं और मेमोरी भी बढ़ती है.

इसे भी पढ़ें – Chocolate Day : आखिर क्यों मनाया जाता है चॉकलेट डे, क्या है इसका इतिहास, जानिए इससे जुड़ी खास बातें … 

ब्लड प्रेशर रहता है कंट्रोल

हग करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि उससे व्यक्ति का ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है. ऐसा शरीर में ऑक्सिटोसिन हॉर्मोन निकलने की वजह से होता है. एक स्टडी में सामने आया है कि जो लोग अक्सर अपने पार्टनर को हग करते हैं, उनका ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है.

दर्द को सहने की मिलती है हिम्मत

अगर किसी को चोट लगे व किसी का दिल टूटा हो, तो ऐसे में उन्हें गले लगाने से उन्हें दर्द को सहने की हिम्मत मिलती है. उन्हें लगता है कि वे अकेले नहीं है बल्कि आप उनके साथ है.