पवन दुर्गम,बीजापुर. लल्लराम डॉट कॉम ने 10 सितंबर को एक खबर प्रकाशित किया था. जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा नेत्री जमुना सकनी खुलेआम जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के कार्यक्रमों में सक्रियता दिखाते हुए शरीक होती दिखाईं दे रही थी. इस भाजपा नेत्री को लेकर सियासी पार्टियों में हलचल मची हुई थी. जिसके बाद अब जमुना सकनी को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है. उन्हें भाजपा ने पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया है. इस खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित करने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष जी वेंकटेश्वर ने प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आदेश जारी किया है. पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने व जोगी कांग्रेस के कार्यक्रमों में शामिल होने पर यह कार्रवाई की गई है.
दरअसल चुनाव के नज़दीक आते ही प्रदेश के साथ ही बीजापुर में भी राजनीति गरमाने लगी है. दल बदल की राजनीति के साथ ही अब बागी तेवर दिखाने वाले नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की कवायदें शुरू हो गई है. भाजपा जिलाध्यक्ष जी वेंकटेश्वर ने बताया कि पिछले कई महीनों से जमुना सकनी की अन्य पार्टियों में सक्रियता दिखाने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उनके द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. जिसके बाद जमुना सकनी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने व जोगी कांग्रेस के कार्यक्रमों में शामिल होने की वजह से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
इसे भी पढे़ं- भाजपा की ये नेत्री जनता कांग्रेस के कार्यक्रम में बैठकर क्या कर रही है?
गौरतलब है कि इस मामले जब जिला पंचायत अध्यक्ष जमुना सकनी से बात की गई थी तो उन्होंने कहा था कि वो अपने एक निजी काम से गई थी. लेकिन उसका जनता कांग्रेस से कोई लेना देना नहीं है. आवापल्ली में भारतीय जनता पार्टी की नेत्री और वर्तमान में बीजापुर जिला पंचायत अध्यक्ष जमुना सकनी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के कार्यक्रम में जोगी कांग्रेस के महिला कार्यकर्ताओं को टिप्स देती मीडिया के कैमरे में कैद हुई हैं. जमुना सकनी की भाजपा से दूरियों और अपने पति सकनी चंद्रैया संग जनता कांग्रेस में प्रवेश करने के कयास लम्बे समय से लगाए जा रहे थे. उनकी जनता कांग्रेस जे के कार्यक्रमों में भागीदारी और मौजूदगी से इन अटकलों को और बल मिल रहा था.
बता दें कि 2013 विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज़ सकनी चन्द्रीयय ने अपनी पत्नी के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए गए थे. कुछ महीने पहले ही बीजेपी और मंत्री गागड़ा पर उपेक्षा का आरोप लगाकर सकनी चन्द्रीयय बीजेपी से पलटी मार जोगी कांग्रेस के कुनबे में शामिल हुए थे. चन्द्रीयय के जोगी कांग्रेस में शामिल होते ही पार्टी ने उन्हें मंत्री गागड़ा के खिलाफ मैदान में उतार दिया. तब ही से ये अटखलें लगाई जा रहीं थीं कि चन्द्रिया की पत्नी जमुना सकनी भी जल्द ही जोगी कांग्रेस में प्रवेश कर सकतीं हैं. इतना ही नहीं बल्कि वो लगातार जोगी कांग्रेस के कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से शामिल होते नज़र आ रहीं थीं. जिससे बीजेपी का संगठन लंबे समय से नाराज़ चल रहा था. आज प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के निर्देश पर भाजपा के जिलाध्यक्ष ने जमुना सकनी पर 6 साल के निष्कासन की कार्रवाई की है.