पुरुषोत्तम पात्रा,गरियाबंद. यहां एक अधिकारी रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गया है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये अधिकारी गरियाबंद जिले के भाटापारा में पदस्थ पटवारी शेखर बांधे है. जो कि किसान से खुलेआम फौती काटने के एवज में 1 हजार रुपए की मांग कर रहा है. जिसके बाद ग्रामीण ने 500-500 करने दो बार में 1 हजार रुपए दे दिया. ग्रामीण ने वीडियो बनाकर इसकी शिकायत ऑनलाइन जनदर्शन में की है. जिसके बाद देवभोग एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पटवारी को निलंबित कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत भाटापारा में पदस्थ पटवारी शेखर बांधे द्वारा पीड़ित मधुसूदन बघेल से बड़े भाटापारा चौक में रोककर फौती काटने की एवज में 1 हजार रुपए की बार-बार मांग करता है. उस वक्त वहां औऱ भी ग्रामीण मौजूद थे. लेकिन किसी ने पटवारी को ऐसा करने से रोकने के बजाय उल्टा हसने दिखाई देते है. जिसके बाद पीड़ित ने पटवारी को मांग की गई रिश्वत दिया, लेकिन उसका वीडियो भी अपने मोबाइल में बना लिया. पटवारी द्वारा 1 हजार रुपए की मांग की जाती है. पीड़ित पैसे नहीं होने की बात भी करता है. फिर दो बार में 500-500 करके पटवारी को पैसा दे देता है.

पीड़ित मधूसूदन

ग्राम पंचायत भाटापारा पीड़ित मधुसूदन बघेल ने इसका घटना की लिखित शिकायत ऑनलाइन जनदर्शन में किया. जिसके बाद देवभोग एसडीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लाटापारा हल्का पटवारी शेखर बांधे को निलंबित कर दिया है.

इस वीडियो में भी साफ दिखाई दे रहा है कि पटवारी एक युवक के माध्यम से फौत के एवज में 1 हजार रुपए की मांग कर रहा है. जिसके बाद बाइक में बैठे किसान ने बड़ी चतुराई के साथ अपने मोबाइल से रिश्वत लेने की इस पूरी घटना को कैद कर लेता है. इस वीडियो में भी साफ दिखाई दे रहा है कि एक सख्स किसान से खुलेआम पैसा ले रहा है. जिसके बाद वह इस घटना की  शिकायत ऑनलाइन जनदर्शन वकायदा लिखित शिकायत किया था.

इस मामले में पटवारी शेख बांधे ने कहा कि अप्रैल में मैने फ़ौत काट दिया था. गाँव में सब से घुल मिल कर था. मधु समेत गांव के अन्य युवकों के साथ गाँव में छुट्टी के समय भोजन किये थे. जिसका सारा खर्च मेरे द्वारा किया गया था, जबकि यह खर्च मधुसूदन करूंगा कहा था. उसी का पैसा लिया था. वीडियो मई माह का है, मेरी नियत लेनदेन की होती तो फ़ौत पहले क्यों काटता. मई की वीडियो को अभी वायरल कर रहे है. मैं स्वयं इसकी जांच की मांग करूंगा.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=KBWmVN37q3g[/embedyt]