बस्ती. समय बदल रहा है और साथ ही बदल रही हैं हमारी जरूरतें भी. देश के पीएम मोदी के बार-बार मिन्नतें करने के बाद आखिरकार दौर डिजिटल इंडिया वाला आ ही गया है. अब कोई जेब में नोटों की गड्डी रखकर नहीं चलता. न ही अब पूर्व की तरह किसी का बटुआ ही भारी होता है. हर हाथ मोबाइल है और तकनीक तो है ही इसलिए स्कैन करिए हो गया पेमेंट और चलते बनिए. जिंदगी सुगम है.

इसे भी पढ़ें- जान पर बन आई आपसी कहासुनी, जहरीला पदार्थ खाने से पति-पत्नी की हुई मौत

दरअसल, उत्तर प्रदेश के बस्ती के इस परिवार द्वारा की गई शादी में देखने को मिला कि जहां शगुन या ये कहें कि न्योता…इसके लिए डिजिटल पेमेंट पर की व्यवस्था की गई. तो अब शगुन का लिफाफा भी डिजिटल हो गया. शादी में आइये, खाइये, पीजिए, मोबाइल से स्कैन कीजिए और चले जाइए. बाकी जिस तरह का ये ट्रेडिशन है, यह डिजिटल दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है.

इसे भी पढ़ें- Prayagraj: मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर उमड़ा आस्था का सैलाब, संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

बता दें कि यहां बेटी के शादी समारोह में डिजिटल शगुन मिला.जहां लोगों ने मोबाइल से डिजिटल शगुन दिया. डिजिटल शगुन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी में आए लोगों ने ऑनलाइन पैसे दिए और चले गए. विवाह के आयोजक इस कदम से पेपरलेस और वर्कलोड कम होने की बात कही. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री के डिजिटल भारत का सपना साकार हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- Exclusive: भारत जोड़ो यात्रा पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने Lalluram.com से की खास बातचीत, लोकसभा चुनाव पर बोले- BJP 100 के पार नहीं…