सुनील जोशी, अलीराजपुर। मन में अगर चाह हो तो आप अपने घर में ही देवी-देवताओं को बुला सकते हैं। दिल में अगर श्रद्धा हो तो घर को भी मंदिर बना सकते हैं। इन बातों को अलीराजपुर जिले के एक शख्स मुकाम मंडलोई ने सच साबित किया है। जोबट के मुकाम ने मां चामुंडा की प्रेरणा से अपने ही घर के आंगन में  मंदिर की स्थापना की है। मंदिर बनवाने वाले शख्स ने बताया कि माता रानी उसके सपने में आई और उससे कहा कि “मेरे लिए घर बनवाओ”।

माता रानी के आदेश के बाद भक्त मंदिर निर्माण कार्य में जुट गया। उसने अपनी सारी जमा-पूंजी लगा दी, धान बेचकर आने वाले पैसे और लोगों से उधार लेकर उसने चामुंडा मां के लिए 25 लाख की लागत से एक भव्य मंदिर बनवा दिया। आपको जानकर यकीन नहीं होगा कि जिस भक्त ने यह बड़ा धार्मिक कार्य किया है, वह खुद एक झोपड़ी में रहता है। 

पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके के घर पुलिस और आबकारी विभाग का छापा

मुकाम मंडलोई ने अपनी लंबी तपस्या के बाद अपने इस सपने को साकार किया है। मां चामुंडा के भक्त के बनवाए मंदिर में अब न सिर्फ गांव के बल्कि अन्य जिलों के लोग भी पहुंच रहे हैं। माता के भक्त का मकान जर्जर हो चुका है जो कभी भी बारिश में गिर सकता है। लेकिन युवक ने अपना मकान बनवाने के बजाय पहले माता रानी के मंदिर का निर्माण करवाया। भक्त मुकाम का कहना है कि मां चामुंडा उसके सपने में आई थी और कहा कि मेरा मंदिर निर्माण कर। जिसके बाद से मुकाम ने अपनी खेती से होने वाली आय  और अन्य साधनों से होने वाली कमाई माता के मंदिर में लगाकर भव्य मंदिर का निर्माण किया। 

जैन समाज को कल मिलेंगे नए आचार्य: पदारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत और CM मोहन

गांव के ग्रामीण बताते हैं कि मुकाम की आर्थिक स्थिति अन्य लोगों की तुलना में काफी खराब है। वह गांव का सबसे गरीब आदमी है जो कि उसका घर देखने से पता चलता है। भक्त मुकाम की भक्ति को देखकर अब मंदिर तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों ने भी सहायता की है और अपने खेतों से रास्ता देकर आस्था प्रकट की है। माता रानी के इस मंदिर में बड़ी मात्रा में श्रद्धालु अब दर्शन करने यहां पहुंच रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H