तिरुवनंतपुरम। केरल उन पहले राज्यों में शामिल है, जहां कोरोना के पहले संक्रमित मिले थे. लेकिन लोगों की समझदारी से स्थिति से सम्हलती नजर आ रही है. केरल से ऐसा ही एक वीडिया सामने आया है, जिसमें आप सड़क पर गुजर-बसर करने वाले की भी सराहना करने से नहीं चूकेंगे.
यह वीडियो है केरल के कालीकट जिले के पेराम्ब्रा पुलिस स्टेशन क्षेत्र का है, जहां लॉकडाउन के दौरान पुलिस वालों ने सड़क पर गुजर-बसर करने वाले को खाने देने पहुंचे. उस आदमी से तपाक से खाना लेने की बजाए पहले नाक-मुंह को कपड़े से ढंकते हुए पुलिस वालों को दूर रहने के लिए कहा, फिर जगह चिन्हित कर वहां पर खाना-पानी रखने को कहा. आदमी की हरकत से हक्के-बक्के पुलिस वाले ने उस स्थान पर खाना-पानी रख दिया, जहां से आदमी से खाना उठा लिया. इस तरह के वाकये से पहली बार दो-चार हुए पुलिस वाले भी उसे देखते हुए निकल लिए.
देखिये वीडियो …
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=K0qhTisgvNo[/embedyt]