कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। पुलिस जनसुनवाई में अधिकतर महिला प्रताडऩा के मामले आते हैं, लेकिन ग्वालियरपुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक अलग ही तरह के प्रताडना मामला सामने आया है। एक पति ने अपनी पत्नी पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है। यही वजह रही कि वह शख्स पुलिस अधीक्षक के सामने एक फिल्मी गीत “जब से हुई है शादी आंसू बहा रहा हूं आफत गले पड़ी है उसको निभा रहा हूं” गुनगुनाता हुआ पहुंच गया। और इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई।
दरअसल जनक गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोल पहाडिय़ा कुम्हारों के मोहल्ले में रहने वाले धर्मेन्द्र पाल ने एक शिकायती आवेदन ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की जन सुनवाई के दौरान दिया है। उन्होंने आवेदन में अपनी पत्नी पर मारपीट और दहेज प्रताडऩा के साथ अन्य मामलों में झूठा फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया और इच्छा मृत्यु मांगी। उसका कहना है कि उसकी पत्नी और ससुराल के लोग मिलकर पूर्व में कई बार उसके साथ मारपीट कर चुके हैं। झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताडि़त भी करतेे हैं। यही वजह है कि अब उसका सब्र टूट चुका है, लिहाजा आज जन सुनवाई के दौरान वह फिल्मी गीत “जब से हुई है शादी आंसू बहा रहा हूं आफत गले पड़ी है उसको निभा रहा हूं” गुनगुनाता हुआ पुलिस अधीक्षक के सामने पहुंच गया और इच्छा मृत्यु मांगी ।
उन्होंने गुहार लगाई कि या तो पत्नी और ससुराल के लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाए अन्यथा उसे इच्छा मृत्यु की इजाजत दी जाए। हालांकि इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि जनसुनवाई में तरह तरह के मामले सामने आते हैं। आज भी जो एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी पर प्रताडऩा और झूठे आरोप में फंसाने की शिकायत की है। उसको लेकर संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि वह पति पत्नी के बीच काउंसलिंग कराए और तथ्यों की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करे। इच्छा मृत्यु मांगी ।
गौरतलब है कि बीते कुछ समय पहले भी एक रिपोर्ट मध्यप्रदेश में सामने आई थी जहां पुरुष प्रताडऩा के मामलों में वृद्धि देखी गई थी। लिहाजा ग्वालियर में सामने आया यह मामला भी पुलिस अधिकारियों के साथ ही आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक