दुनिया के बहुत सारे देशों में लॉटरी चलती है. इनमें भारत भी शामिल है. भारत के कई राज्यों में लॉटरी चलती है. भारत के अलावा यूएई, अमेरिका, ब्रिटेन, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में लॉटरी चलती है. हर साल इन देशों में खूब पैसा जीतते हैं और अपनी किस्मत बदलने में कामयाब रहते हैं, लेकिन जब से ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं. कभी लॉटरी (Lottery) के नाम पर तो कभी लोगों के बैंक में पैसे जमा कराने के नाम पर ठगने के कई किस्से सामने आने पर लोग सतर्क हो गए हैं और आप इस तरह कॉल और ईमेल मैसेज पर कम ही ध्यान देते हैं, लेकिन ऐसा करना एक अमेरिकन दंपति को भारी पड़ सकता था. अमेरिका के इस जोड़े के लिए उनकी सतर्कता ही नुकसान का कारण बन सकती थी. इसका कारण है कि वे कई हफ्तों से लॉटरी के ईमेल को नजरअंदाज कर रहे थे. जब उन्होंने ईमेल पर ध्यान दिया तो वे करोड़ों रुपए के मालिक बन गए.
एक करोड़ जीते तो विश्वास नहीं हुआ
जेम्स और उनकी पत्नी सैली ब्रिग्स की लॉटरी 3 अगस्त को निकली थी और तब से उन्हें कपंनी की तरफ से लगातार ईमेल किए जा रहे थे. पहले तो उन्होंने इसे धोखाधड़ी समझा, लेकिन एक महीने में 4 बार ईमेल आने के बाद उन्होंने इस पर ध्यान दिया. इस ईमेल में लिखा था कि उन्होंने 1.45 लाख डॉलर यानी 1 करोड़ रुपए से अधिक की लॉटरी जीती है. फिर भी उन्हें इस पर विश्वास नहीं हुआ.
कंपनी में फोन करते समय भी दिमाग में यही था क्या ऐसा सच हो सकता है
जेम्स ने बताया कि उन्होंने शुरुआत से ही ‘सेट फॉर लाइफ’ लॉटरी खेली है और वे एक महीने पहले ही अपने नियमित स्क्रैच-ऑफ खरीद लेते हैं, लेकिन अधिक व्यस्तता के कारण वे अपनी लॉटरी के ईमेल पर ही ध्यान नहीं दे पाए. जब उन्होंने टीवी देखते हुए अपने ईमेल को खोला तो उनका लॉटरी ईमेल पर ध्यान गया और फैसला किया कि वह नेशनल लॉटरी लाइन को फोन करके पूछेंगे कि क्या ये ईमेल सच है. “मैंने अगली कंपनी को सुबह फोन किया, फिर भी सोच रहा था कि क्या यह सच है, लेकिन विभिन्न लोगों से चैट करने और ऐप पर सब कुछ देखने के बाद आखिरकार मुझे अहसास हुआ कि यह सच है.”
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक