अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश में बीते कुछ समय से सराफा दुकानों में चोरी की कई वारदातें सामने आई है। कुछ जगहों पर महिलाएं वारदात को अंजाम दे रही हैं। वहीं कुछ ज्वेलर्स शॉप में पुरुष चोर मौके का फायदा उठा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है बैतूल जिले के बैतूल बाजार थाना क्षेत्र स्थित एक सराफा दुकान से। जहां एक शातिर चोर ने जेवर खरीदने के बहाने कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।

अवैध हथियार की तस्करी करने वाला गिरफ्तार: हथियारों की डिलीवरी देने से पहले पुलिस ने दबोचा, जेल में बंद है मास्टरमाइंड

आरोपी सोने के आभूषण देखने के बहाने दुकान में गया। इसके बाद ज्वेलरी देखते वक्त उसने बेहद चतुराई से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ज्वेलर्स की शिकायत पर बैतूल बाजार थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर चोर की जानकारी जुटा जा रही है।

दबोचे गए अपाचे गैंग के चार सदस्य: पिस्टल दिखने वाली लाइटर से डराकर दंपति से की थी लूट, इतनी वारदातों को दे चुके हैं अंजाम 

 बैतूल बाजार में सचिन ज्वेलर्स के नाम से सराफा की दुकान है। कल शनिवार शाम एक व्यक्ति जेवर खरीदने के बहाने दुकान आया। इस दौरान उसने जेवर दिखाने के बहाने दुकानदार को चकमा देकर कान में पहनने वाली कनौती जो लगभग 11 ग्राम की थी, उसे बड़ी आसानी से चोरी कर ले गया। 

100 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में बिल्डर समेत 7 के खिलाफ FIR: EOW ने की बड़ी कार्रवाई, 23 एकड़ के भूस्वामियों को दिया था झांसा

चोर ने ज्वेलर्स संचालक को अपनी बातों में उलझा रखा और सामान दिखाने के बहाने जेवर का डिब्बा खुलवाया और कान में पहनने वाली कनौती हाथ में दबाकर बड़ी आसानी से अपनी जेब में रखकर वहां से निकल गया। सराफा कारोबारी ने CCTV फुटेज के साथ एक शिकायती पत्र बैतूल बाजार थाना पुलिस को दिया है। जिसके बाद में पुलिस पूरे मामले की जांच कर चोर का पता लग रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus