हेमंत शर्मा, इंदौर। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी संतोष शर्मा को धमकी भरे पत्र देने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिन दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, वे संतोष शर्मा के ही करीबी हैं। आरोपियों में इंदौर निवासी मीरा कदम और  मंदसौर निवासी छोटू बागवान शामिल हैं। दोनों ही उनके करीबी माने जा रहे हैं। दोनों को हिरासत में लेने के बाद वे अब खुद भी जांच के घेरे में हैं। 

आशंका है कि फेमस होने के लिए संतोष शर्मा ने खुद यह धमकी भरा पत्र देने अपने गार्ड को भेजवाया था। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। साथ ही सभी संभावित कारणों को ध्यान में रख रही है।  

क्या है मामला

दरअसल 12 जुलाई को VHP पदाधिकारी संतोष शर्मा ने पुलिस में शिकायत की थी कि बुर्का पहनी महिला ने उनकी बिल्डिंग के गार्ड के पास धमकी भरा पत्र छोड़ा है। इस धमकी भरे लेटर में हिंदी और उर्दू की भाषा में लिखा हुआ है कि “तू बच नहीं पाएगा।”  

इस मामले में संतोष शर्मा का कहना था कि भले ही उन्हें कितनी धमकी मिलती रहे, वह हिंदुत्व का काम करना नहीं त्यागेंगे। उन्होंने कहा कि परिवार और संगठन के लोगों को चिंता होती है जब ऐसी धमकियां मिलती हैं। पत्र में घर वापसी का विषय भी लिखा है। घर वापसी मैंने नहीं करवाई थी उन्होंने खुद की थी। सनातन से प्रेरित होकर अगर कोई अपने घर पर आ रहा है तो हम तो उनकी पवित्रीकरण की व्यवस्थाएं कर रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m