रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया मंगलवार की देर शाम रायपुर पहुंचे. पुनिया बुधवार की दोपहर राजीव भवन में कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. एयरपोर्ट पर कांग्रेसियों ने पुनिया का जोशीला स्वागत किया. पुनिया को एयरपोर्ट लेने कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
पुनिया ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि स्पष्ट बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है. प्रदेश भर में कांग्रेस की लहर है और इस लहर में सब उड़ जाएंगे. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि किसानों ने कांग्रेस का साथ दिया है. बैठक के संबंध में पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी के निर्देश के मुताबिक यह देखा जाएगा कि किस कार्यकर्ता ने मेहनत की है किसने नहीं की. किसने साथ दिया है और किसने भीतरघात किया है. इसी के मुताबिक काम करने वालों को ईनाम और काम नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी.