कुंदन कुमार/पटना: भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह रंगदारी मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस आरोपी को भोजपुर से अरेस्ट किया गया है. इसके बाद पटना पुलिस की टीम इसे भोजपुर से लेकर पटना आ गई है. पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा है कि प्रथम दृष्टया रंगदारी की बात स्पष्ट नहीं हो पा रही है. एसएसपी ने बताया है कि किसी कार्यक्रम के विवाद को लेकर यह घटना हुई है और फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है.

मंगलवार को आया धमकी भरा कॉल

बता दें कि अभिनेत्री अक्षरा सिंह को मंगलवार देर रात धमकी भरा कॉल आया, जिसके बाद पूरे भोजपुरी इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया. कॉल करने वाले ने अक्षरा सिंह से 50 लाख की रंगदारी की मनाग की थी. वहीं, दो दिनों में रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी. यही नहीं रंगदारी मांगने वाले ने गाली-गलौच भी की गई थी.

जान से मारने की मिली थी धमकी

मिली जानकारी के मुताबिक अक्षरा के मोबाइल पर 11 नवंबर की देर रात 12:20 बजे और 12:21 बजे यानी एक मिनट के अंदर और दो अलग-अलग नंबर से धमकी भरा कॉल आया. अक्षरा सिंह के अनुसार कॉल करने वाले ने कहा कि 50 लाख रकम दे दो तुम्हें 2 दिन का वक्त देते हैं. अगर रकम समय पर नहीं मिला तो जान से मार देंगे.

इसके बाद अक्षरा सिंह ने अपने एक करीबी को लिखित आवेदन देकर दानापुर थाना भेजा और शिकायत दर्ज करा दी. इस संबंध में थाना क्षेत्र के विजय सिंह यादव पथ निवासी अभिनेत्री अक्षरा ने दानापुर थाने में लिखित शिकायत की थी. पुलिस दिए गए मोबाइल नंबर की छानबीन में जुट गई, जिसके बाद पटना पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ी.

कई हिट फिल्मों में किया काम

बता दें कि अक्षरा अपने अभिनय और गायन कौशल के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध हैं. अक्षरा सिंह रिएयलिटी शो ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं. अक्षरा सिंह ने रवि किशन के साथ फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से डेब्यू किया था. उन्होंने ‘सत्या’, ‘तबादला’, ‘मां तुझे सलाम’ जैसी कई हिट फिल्मों में भी काम किया है और कई सुपरहिट गाने गाए हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय में गीदड़ का आतंक, लोगों का जीना हुआ मुश्किल