आजकल मार्केट में आने वाले स्मार्टफोन 128 GB, 256 GB और 512 GB स्टोरेज के साथ आते हैं ताकि लोगों को स्टोरेज की कभी कोई प्रॉब्लम न हो. यूजर्स भी अपनी जरूरत और अपने काम के हिसाब से अपने लिए वेरिएंट सिलेक्ट करते हैं. फिर भी कई बार आपने देखा होगा कि लोगों को अपने स्मार्टफोन में स्टोरेज की प्रॉब्लम हो जाती है. लोगों के फोन की स्टोरेज फुल हो जाती है और फिर वे फोन में स्पेस बनाने के लिए उन्हें अपने जरूरी डेटा को डिलीट करना पड़ता है तो हम आज आप लोगों को इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि कैसे आप फोन में कम पड़ती स्टोरेज की दिक्कत को आसानी से ठीक कर सकते हैं.
समय-समय पर लें बैकअप और गैलरी को रखें खाली
अगर आप चाहते हैं कि आपके फोन का स्टोरेज बना रहे, तो सबसे पहले गैलरी को खाली रखें. इसके लिए आप गूगल फोटोज का बैकअप लें. इससे आपके पास फोटोज और वीडियोज सेव रहेंगे और आपके फोन का स्टोरेज भी फुल नहीं होगा.
ऐप डाटा और फालतू के ऐप्स को करें रिमूव
कई बार हमारे फोन में ऐसे ऐप्स डाउनलोड हो जाते हैं, जिसका इस्तेमाल कम महीनों या फिर सालों में 1 बार या फिर कभी भी नहीं करते हैं. ऐसे ऐप्स को अपने फोन से हटा लें। साथ ही बीच-बीच में ऐप डाटा को भी रिमूव करते रहें, ऐसा करने से फोन का स्टोरेज जल्दी फुल नहीं होगा.
मूवीज देखने के बाद करें डिलीट
कुछ लोग अपने फोन में मूवीज और बिना यूज के वीडियोज डाउनलोड करके रख लेते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो इससे आपके फोन का स्टोरेज काफी ज्यादा भर सकता है. इस स्थिति में आपको इस बात का ध्यान रखने की जरूरत होती है कि जब भी कोई मूवी डाउनलोड करें, तो उसे देखने के बाद डिलीट कर दें. वहीं, बिना वजह के गानों को भी फोन में सेव रखने से बचें.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक