रमेश बत्रा, तिल्दा. ग्राम तराशिव से तरपोंगी की ओर जा रही स्कूली बच्चों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर किरना गांव के पास पलट गई. जिससे पिकअप में सवार सभी 14 बच्चे घायल हो गए है. जिसमें से 3 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक ये बच्चे जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे थे. इस पिकअप में 14 बच्चे सवार थे. इनके साथ वाहन में कोई भी स्कूल प्रबंधन का जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं था. सिर्फ ड्राइवर के भरोसे ही बच्चों को भेज दिया गया था. पिकअप से बच्चे तराशिव से तरपोंगी स्कूल कबड्डी खलेने जा रही थे. तभी पिकअप किरना गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.

पिकअप के पलटते ही बच्चों में चिख-पुकार मच गई. आप-पास मौजूद गांव के ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य किया. हादसे में सभी 14 बच्चे घायल हो गए है. इनमें से 3 बच्चों की हालत गंभीर हो गई थी. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां से बच्चों को तिल्दा रेफर कर दिया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन की लापवाही भी उजागर हुई है. स्कूल प्रशासन ने सिर्फ ड्राइवर के साथ ही बच्चों को भेज दिया गया था. स्कूल प्रबंधन का कोई जिम्मेदार व्यक्ति उनके साथ नहीं गया था.