प्रतीक चौहान. रायपुर. 2000 का नोट चलन से बाहर हो गए है. ये नोट बैंक में बदले जाएंगे. इसके लिए सितंबर तक का समय है. लोग इस नोट को बदलने के लिए आतुर हैं. 2000 के ‘गुलाबी नोट’ ने सोने के बाजार में दमक ला दी है. ब्रांडेड कंपनियों के शोरूम पर खरीदारों की तादाद बढ़ गई है. पुराने बाजार में सोना चांदी के सौदे हो रहे हैं.
फोन पर पूछ रहे रेट, बाजार हुए गुलजार
2 हजार रुपये के नोटों से चांदी और सोने के आभूषण लिए जा रहे हैं. फुटकर बाजार से लेकर दैनिक उपयोग की वस्तुओं में भी दो हजार के नोट से भुगतान करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. वहीं दुकानदारों का कहना है कि जैसे ही कोई फोन पर मूल्य पूछता है तो पहले पूछा जाता है कि भुगतान कैसे होगा. दो हजार के नोट से भुगतान हो जाएगा न ?
दुकानदारों की मनमानी भी शुरू हो गई
आभूषणों के सौदे में भी घने बाजारों में मनमानी हो रही है, तो कुछ शोरूम वाले भी दो हजार के नोटों से भुगतान पर मनमाने दाम लगा रहे हैं. ऐसे परिवार भी खरीदारी करने पहुंच रहे जिनके यहां आगामी महीनों में शादी है. बड़ी खरीद एकमुश्त कर रहे हैं.