राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में पहली बार कोई विमान उतरा. श्रीराम एयरपोर्ट (Shri Ram International Airport) शुक्रवार की दोपहर एक ऐतिहासिक पल का गवाह बन गया. श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन से पहले शुक्रवार को फ्लाइट का ट्रायल रन किया गया. ये ट्रायल रन पूरी तरह सफल रहा और और रनवे सुरक्षित पाया गया. इस मौके पर केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स पर खुशी जाहिर की है.
सहकारी समितियों के लिए बड़ी खबर: MP में 10 साल बाद होंगे सहकारिता चुनाव, यहां देखिए पूरा शेड्यूल
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर लिखा, ”प्रभु श्री राम के जन्म स्थान अयोध्या में पहली बार उतरा विमान. यह राष्ट्रीय सांस्कृतिक धरोहरों व आध्यात्मिक पुर्नजागरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता, अयोध्या को एक विश्व प्रसिद्ध आस्था केंद्र के रूप में पुर्नस्थापित करने के प्रति हमारे समर्पण एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी का प्रमाण है.”
बता दें कि इस पहले विमान में सिविल एविएशन से जुड़े अधिकारी आए थे. जिन्होंने विमान की लैंडिंग के साथ ही एयरपोर्ट के रन-वे की गुणवत्ता और अन्य सुविधाओं की जांच की. 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घटना होगा. पीएम मोदी 30 दिसंबर को एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे. एयर इंडिया एक्सप्रेस 30 दिसंबर को दिल्ली से अयोध्या के लिए अपनी उद्घाटन उड़ान का परिचालन करेगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक