पेरिस। एयर शो में हिस्सा लेना पायलट को भारी पड़ गया और उसकी जान चली गई। घटना फ्रांस की है, एयर शो के दौरान एक 65 वर्षीय पायलट फोगा मैजिस्टर जेट विमान उड़ा रहा था तब अचानक विमान ने संतुलन खो दिया और भूमध्य सागर में समा गया। पायलट के शव को खोजबीन के बाद बरामद किया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है,जिसे देख कर लोगों का दिल दहल गया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एरोबेटिक विमान अचानक नियंत्रण खोता है और तेजी से ऊंचाई से नीचे गिरने लगता है। सीधा समुद्र में समा जाता है।
यह हादसा ले लावांदो में हुआ, जहां इस विमान का प्रदर्शन फ्रेंच एयर फोर्स की एलीट एक्रोबेटिक टीम के प्रदर्शन से पहले किया जा रहा था। फ्रेंच एयर फोर्स के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह विमान मित्र देशों की सेनाओं के डी-डे लैंडिंग्स की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित एयरशो के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस घटना के बाद शो को रद्द कर दिया गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक