स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन 13 के प्लेऑफ की रेस अब और भी दिलचस्प हो चुकी है, बीते शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला खेला गया जहां किंग्स इलेवन पंजाब को हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद से ही प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए टीमों के बीच रेस काफी रोमांचक हो चुकी है, क्योंकि मुंबई इंडियंस को छोड़ दें तो अब तक वो तीन टीम कौन सी हैं जो प्ले ऑफ की जंग में हिस्सा लेंगी ये अबतक तय नहीं हो सका है, जबकि आईपीएल सीजन-13 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है, प्ले ऑफ से पहले महज 6 मुकाबले ही और खेले जाने बाकी हैं, आईपीएल में अबतक 60 में से 50 मैच हो चुके हैं लेकिन प्ले ऑफ के लिए तीन टीम कौन सी होंगी ये अबतक साफ नहीं हुआ है। सभी टीमें अभी अगर मगर के खेल में फंसी हुई हैं।

पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो मौजूदा समय में मुंबई इंडियंस की टीम अभी टॉप पर है 12 मैच खेले हैं आठ में जीत है चार हार हैं और 16 पॉइंट हैं और इसके साथ ही यह टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है। और अपने बचे हुए दो मुकाबलों में मुंबई इंडियंस की टीम टॉप टू में रहने के लिए जद्दोजहद करेगी।

तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की टीम दूसरे पोजीशन पर है 12 मैच में इसके 7 जीत हैं 5 हार हैं, और इसके साथ ही 14 अंक हैं, और इसको प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए दो मुकाबलों में से महज एक जीत की जरूरत है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम की बात करें तो इसके भी 12 मैच में 7 जीत 5 हार हैं और 14 पॉइंट है और इस टीम को भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एक जीत की दरकार है।

किंग्स इलेवन पंजाब की बात करें तो ये टीम जरूर अभी चौथे नंबर पर है, लेकिन इस टीम के भी 13 मैच में 12 पॉइंट है राजस्थान रॉयल्स के भी 13 मैच में 12 पॉइंट है,  कोलकाता नाइट राइडर्स के भी 13 मैच में 12 पॉइंट है वहीं सनराइजर्स हैदराबाद भी अभी प्ले ऑफ की दौड़ में शामिल है, इस टीम के  12 मैच में 5 जीत 7 हार हैं, और 10 प्वाइंट हैं,  लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के पास अभी 2 मुकाबले हैं।

वहीं राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब की

टीम और कोलकाता नाइट राइडर्स के पास एक-एक मैच हैं, और ये सभी टीम अगर अपने बचे मुकाबले जीतते भी हैं तो 14 प्वाइंट से ज्यादा कोई नहीं जाएगा, ऐसे में प्ले ऑफ के लिए रन रेट भी अब काफी मायने रखने वाला है, कुलमिलाकर आईपीएल में आने वाले 6 मुकाबले काफी रोमांचक हाईवोल्टेज होने वाले हैं, क्योंकि इन 6 मुकाबलों में ही सबकुछ तय होगा। कि आईपीएल सीजन-13 में प्ले ऑफ की जंग किन किन टीमों के बीच होगी।