रायपुर. यू तो रायपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की पॉकिट रोजाना कटती है. कहने को तो जीआरपी और आरपीएफ के स्टॉफ सिविल ड्रेस में मुस्तैद रहते है. सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद कभी कुछ यात्रियों के पैसे वापस मिल जाते हैं, तो कुछ यात्री पर्स न मिलने की बात सोचकर ही थाने नहीं पहुंचते है.
लेकिन रायपुर रेलवे स्टेशन में मनेंद्रगढ़ के कांग्रेस विधायक डॉ विनय जायसवाल की सुरक्षा में चूंक सामने आई है. यहां पॉकिटमार ने उनकी ही पॉकिट से उनका मोबाइल आईफोन 13 प्रो पार कर लिया. वे बुधवार को दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस से अपने विधानसभा क्षेत्र जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे.
उनके साथ उनकी सुरक्षा में 2 सुरक्षाकर्मी तैनात बताएं जा रहे है. इस पॉकिटमारी की सूचना के बाद जीआरपी में हड़कंप है.
क्योंकि उनकी सूरक्षा की यहां पोल खुल गई. वहीं जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी पॉकिटमार की तलाश में जुट गए है.
इसके अलावा साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है. बता दें कि डॉ विनय जायसवाल मनेंद्रगढ़ से कांग्रेस के विधायक है.
… तो आम यात्रियों का क्या होगा हाल
यदि प्रदेश के विधायक भी रेलवे स्टेशन में सुरक्षित नहीं हैं, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि रायपुर रेलवे स्टेशन में आम यात्री कितने सुरक्षित होंगे. वहीं मोबाइल चोरी होना भी रायपुर रेलवे स्टेशन में आम बात है. लेकिन बावजूद इसके आरपीएफ-जीआरपी चोरों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है.
क्योंकि रेलवे स्टेशन में इंट्री गेट इतने मौजूद है कि चोर, चोरी करने के बाद इन रास्तों से आसानी से बाहर निकल जाते हैं. चोरों को भी अब ये पता चल गया है कि रायपुर रेलवे स्टेशन में कहां-कहां सीसीटीवी फुटेज लगे हैं, जिससे वे भी आसानी से कैमरे की नजर से बचकर निकल जाते हैं.